आर्कटिक आइलैंड की भ्रम वाली तस्वीर में 11 सेकंड में पेंग्विंस के बीच सील को खोजकर दिखाइए अपना बुद्धि कौशल
तस्वीरों के जरिए पेश की जा रही चुनौती लोगों का दिमाग परखने की कोशिश होती है, लेकिन कई बार उसमें छिपी चुनौतियों को सुलझाने में लोगों की दिमागी दही भी हो जाती है. फिर भी इसे पसंद करते हैं क्योंकि वो भी जानते हैं कि यह दिमागी कसरत दिमाग का विकास ही करेगी. लेकिन तस्वीरों में जो चीज़ छुपाई जाती है वो सामने होकर भी नजर नहीं आती और लोग बार बार उसे देखने की कोशिश में उलझे रहते हैं. यही मज़ा है ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर वाली चुनौतियों का.
ऑप्टिकल इल्यूशन वाली तस्वीर में आर्किटेक्ट आइलैंड में ढेर सारी पेंगुइन्स दिखाई दे रही है जिनके बीच में एक सील के छुपे होने का दावा किया गया लेकिन उसे खोजना आसान नहीं होगा मजेदार तस्वीर लोगों को कन्फ्यूज कर रही है. ऐसे में 11 सेकंड के भीतर छुपे हुए सील को खोजना आपके लिए मुश्किल टास्क होगा.
पेंग्विन के बीच सील को खोजने की मिली चुनौती
इस बार आर्टिस्ट ने जो तस्वीर पेश की है वो आर्कटिक का द्वीप की है जहां चारों तरफ बर्फ़ के पहाड़ जमीन पर बर्फ ही बर्फ और पानी में तैरते बर्फ़ के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं. जिनके बीच ढेर सारी पेंगुइन्स खूब मज़े कर रहे हैं. कुछ जमीन पर खड़े हैं कुछ लेते हैं तो कुछ पानी में तैरते बर्फ़ के टुकड़ों पर लेट कर मज़ा ले रहे हैं. मगर इन सबके बीच एक सील भी कहीं छुपा हुआ है, लेकिन वह कहां है यह पता लगाना आपका काम है.
तस्वीर में छुपे सील को देखने में कंफ्यूज़ हो गया दिमाग
अगर आप सील को अब तक नहीं खोज पाए हैं तो तस्वीर के दाहिने से थोड़ा बीच में कुछ इस पर नजर डालिए लेटी हुई पेंगुइन्स के पीछे से झांक रही है वो. जिन्हें अब तक पेंगुइन्स के बीच सील नजर नहीं आयी है वो नीचे दी गई तस्वीर में उसे देख सकते हैं.
11 सेकंड में भ्रम वाली तस्वीर में छुपी सील को खोजने पर ही आप अपनी बुद्धिमता का परिचय देने लायक हो पाएंगे. बेशक उस सील को तस्वीर में खोजना आसान नहीं है. क्योंकि नजरें सिर्फ पेंग्विन्स को ही देख रही है. काली पेंगुइन्स के अलावा छोटी छोटी ग्रे रंग की पेंग्विन्स भी तस्वीर में दिख रही है लेकिन सील पर किसी की नजर नहीं जा पाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल