तस्वीर में दिख रही है महिला की चाबी खोजने में करनी है मदद, क्या आपको दिखी दरवाजे की कुंजी?
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीरों में सामने होकर भी कुछ चीजों को तलाशना इतना मुश्किल हो जाता है की लोगो के दिमागी कसरत कर हालत खराब हो जाती है. असल में आर्टिस्ट जानबूझकर कुछ चीजों को ऐसा बनाते और सेट करते हैं की वो तस्वीर में होकर भी आसानी से किसी को नहीं दिखाई देती और लोग उस चीज़ को खोजने में घंटों मशक्कत करते रहते हैं और आखिर में थक जाते हैं. लेकिन इस दौरान जो दिमागी माथापच्ची, टाइमपास और एंटरटेनमेन्ट होता है वह लोगों को बेहद पसंद आता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल भ्रम तस्वीरें खूब चलन में हैं.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में एक लड़की घर के दरवाजे पर खड़े होकर पर्स में कुछ तलाश रही है. लेकिन अंदर नहीं जा पा रही है. असल में वो दरवाजे की चाबी खोज रही है, जो कहीं लापता हो गई है, ऐसे में आपको चाबी की तलाश कर उसे घर में घुसने में मदद करनी होगी.
लापता हो गई दरवाजे की चाभी, परेशान हो गई महिला
एक ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में महिला के घर की चाबी कहीं लापता हो गई है. जिसे तलाशने में वो नाकाम हो गई. तस्वीर में एक लड़की घर के दरवाजे के सामने सीढियों पर खड़ी होकर अपनी पर्स टटोलते हुए बेहद परेशान सी दिख रही है. असल में वह दरवाजे की चाबी खोज रही है जो कहीं लापता हो गई. अब सवाल यह है कि बिना चाबी के दरवाजा कैसे खुलेगा? तस्वीर में घर का दरवाजा, दरवाजे के सामने सीढियां और उस पर खड़ी पर्स लेकर खड़ी महिला है. इसके अलावा दरवाजे के दोनों तरफ दीवारों पर अच्छी सजावट है. जहां गमलों में पौधे भी हैं और ऊपर लटके लालटेन भी हैं. सब कुछ बेहद खूबसूरत है लेकिन इनके बीच वो चाबी कहां है ये कोई नहीं जानता. लेकिन घर की चाबी की तलाश करने में आपको महिला की मदद करनी होगी और चंद सेकंड्स में चुनौती को पूरा करना होगा.
लालटेन में छुपा चाबी का रहस्य
लापता चाबी तस्वीर में ही कहीं मौजूद है. लेकिन वो कहा है ये किसी को नहीं दिख रहा. असल में तस्वीर बनाई ही ऐसे गई है कि बिना दिमागी कसरत किए आपको सोल्यूशन मिले ही ना. लेकिन पैनी नजर वाले हर चुनौती का सामना कर ही लेते हैं. गौर से देखने पर आपको वो चाबी जरूर दिखेगी. अगर मुश्किल हो रही है तो आपको तस्वीर में थोड़ा दाहिने देखना होगा. दरवाजे के बगल में लटकी लालटेन की रौशनी में आपको दिखाई देगी चाबी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news