हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना घर हो जिसमें ज़रूरत की हर चीज मौजूद हो. सुख सुविधा की भी कम से कम इतनी चीज़ें तो ज़रूर उपलब्ध हों जिसे बिना आज के दौर में काम चलाना मुश्किल होता है. रूम, किचेन, बाथरूम, बालकनी, हॉल, स्टोरेज जैसी वो तमाम जगहें जिनकी रोजमर्रा के जीवन और घर को सुव्यवस्थित रखने में ज़रूरत होती है.
घर खूबसूरत होने के साथ-साथ इतनी जगहों के साथ होना चाहिए वहां आराम से उठा-बैठा जाए और ज़रूरत का सारा सामान रखा जा सके. लेकिन लंदन के लिंडन गार्डन, नॉटिंग हिल में एक ऐसा घर ऊंची कीमत के किराए पर मौजूद है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है लेकिन उसकी लंबाई चौड़ाई इतनी तंग है कि बेड और किचेन के बीच भी पर्याप्त दूरी नहीं बची. किचन का काम आप अपने बेड पर बैठे-बैठे ही कर ले जाएंगे.
न हॉल, न बालकनी फिर भी हर महीने का किराया है ढाई लाख
करीब तीन महीने पहले इस प्रॉपर्टी को प्रॉपर्टी सेलिंग साइट पर डाला गया था. साइट पर फ्लैट को लग्ज़री फ्लैट के रूप में दिखाया गया. ऑनलाइन तस्वीरें इसकी खूबसूरती दिखाने के लिए की है. लेकिन इसका किराया और फ्लैट का आकार दोनों के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. किराया जितना ज्यादा घर उतना ही सकरा. जी हां फ्लैट का किराया हर महीने ढाई लाख रुपए होगा जबकि घर इतना तंग है कि सोफा और बेड एक साथ सटाकर रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं. किचेन और बेडरूम का भी यही हाल है. स्टूडियो फ्लैट के नाम पर किचेन का सारा काम करने के लिए किचेन में जाने की ज़रूरत ही नहीं है. बेड पर बैठे-बैठे सारा काम कर सकते हैं. बाथरूम हालांकि स्टाइलिश है मगर वॉशिंग मशीन के लिए कोई जगह नहीं बनाई गई. एक छोटी सी मेज और कुर्सियाँ कमरे के कोने में लगे टीवी के नीचे रखी हैं.
पूरी गृहस्थी नहीं बल्कि बिज़ी प्रोफेशनल्स के लिए है परफेक्ट
बेहद छोटा सकरा होने के बावजूद फ्लैट पूरी बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. सभी बिल्स भी घर के किराये की कीमत में शामिल हैं, इसमें मुफ्त वाई-फाई शामिल है. सीसीटीवी से लैस होने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंट्रेंस भी है इस घर में. प्रॉपर्टी साइट राइटमोव लिस्टिंग ने इसे उन बिज़ी प्रोफेशनल्स के लिए परफेक्ट बताया है जो क्वॉलिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते. फ्लैट में फेमस नॉटिंग हिल गेट से कुछ ही दूरी पर है और नॉटिंग हिल गेट स्टेशन से केवल दो मिनट की पैदल दूरी पर है, साथ ही दुकानें और रेस्तरां भी बेहद कम दूरी पर मौजूद है जो इस फ्लैट की खासियतों में से एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG
PHOTOS: गूगल सर्च किए जाने वाले एशिया के टॉप-10 सेलिब्रिटी में भारत की 6 हस्तियां, देखें पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में 90 वर्षीय महिला के पैर छुए, आशीर्वाद लिया, जानिए कौन हैं वह
पुण्यतिथि विशेष: जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं? स्वामी विवेकानंद के ये अनमोल विचार करेंगे प्रेरित