बेटी की शादी में फोटोग्राफर ने ड्रामा कर दिया. (Credit- Instagram/@neesh.nation)
हर कपल के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी उनकी शादी एक यादगार पल होता है. ये न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि शादी में आए मेहमानों की भी यादों को सहेजकर रखता है. ऐसे में शादी में फोटोग्राफर्स की ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है और इनका सेलेक्शन भी काफी सोच-समझकर किया जाता है. ऐसे में अगर ऐन वक्त पर आपका फोटोग्राफर धोखा दे जाए, तो स्थिति काफी खराब हो जाती है. जल्दबाज़ी में दूसरा कैमरापर्सन ढूंढना भी अपने आपमें मुश्किल काम है. कुछ ऐसा ही एक मामला इस वक्त सुर्खियों में है.
अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर अमित पटेल अपनी बेटी की शादी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने शादी के लिए नामी कंपनी के फोटोग्राफर को हायर किया था और उसे लाखों रुपये भी दे चुके थे. शादी की जगह और फोटोग्राफी के दौरान की सारी बातें तय हो चुकीं थी. फिर भी क्लेन गेसेल नाम के इस फोटोग्राफर ने अंतिम समय पर उनसे उल्टी-सीधी डिमांड रखीं और शादी में नहीं पहुंचा.
अंतिम समय पर हुआ ड्रामा
भारतीय शादियों में रिश्तेदारों के ड्रामे के बारे में आप बखूबी जानते होंगे, लेकिन डॉक्टर साहब की बेटी की शादी में फोटोग्राफर ने ड्रामा कर दिया. 59 साल के डॉक्टर अमित पटेल पहले ही कंपनी को पैसे दे चुके थे और उनके रुकने की व्यवस्था के बारे में भी बातचीत हो चुकी थी. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक शादी से ठीक 5 दिन पहले फोटोग्राफल गेसेल ने अपने और साथी कैमरपर्सन्स के ठहरने को लेकर मेल किया. उन्होंने मांग की थी उन्हें उसी लग्ज़री होटल में ठहराया जाए, जहां से शादी हो रही है, जबकि पहले वे दूसरे होटल में ठहरने को तैयार थे. कंपनी की ओर से रखी गई इन मांगों को डॉक्टर ने अमित ने मानने से इनकार कर दिया.
View this post on Instagram
62 लाख रुपये का बोझ बढ़ा
इतना ही नहीं टर्की में हो रही बेटी की शादी में फोटोग्राफर पहुंचे भी नहीं. ऐसे में डॉक्टर साहब को जल्दबाज़ी में दूसरा फोटोग्राफर हायर करना पड़ा. शादी को जैसे-तैसे निपट गई लेकिन उन्होंने कंपनी से अपने 22 लाख रुपये एडवांस वापस करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने जवाब नहीं दिया. झल्लाए पिता ने मामले को कोर्ट में ले जाना बेहतर समझा और फोटोग्राफर पर 62 लाख रुपये का मुकदमा ठोंक दिया. डॉक्टर पटेल बेटी के शादी के लिए 13 कस्टम आउटफिट्स बनवा चुके थे और फैशन मैगजीन में एक फीचर का भी बंदोबस्त कर लिया था. ऐसे में उनके साथ हुआ ये हादसा वाकई बहुत बुरा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news