लड़की के वीडियो को 60 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. (Credit- Instagram/sameeksha_rastogi)
Wedding Dance Video: हमारे देश में शादियों में खाने-पीने और बैंड बाज़ा के बाद तब तक रौनक नहीं लगती है, जब तक कि दूल्हे और दुल्हन की ओर से लोग डांस नहीं करते. बैगर डांस की शादियां बिल्कुल अधूरी-अधूरी सी लगती है. इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल (Girl Dancing On London Thumakda Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की कुछ इस तरह जमकर डांस करती नज़र आ रही है कि आप हैरानी से उसे देखते रह जाएंगे.
शादियों में होने वाले डांस के तमाम वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ फनी होते हैं तो कुछ में अलग ही लेवल का एक्सपेरिमेंट देखने को मिल जाता है. हालांकि इस वक्त शादी में डांस कर रही एक लड़की का धमाकेदार डांस देखने के बाद लोग उसकी एनर्जी और स्टेप्स पर फिदा हो रहे हैं. शादी या संगीत में जलवा बिखेर रही इस लड़की के वीडियो को 60 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
कंगना रनौत के गाने पर किया बिंदास डांस
वायरल हो रहे वीडियो में कंगना रनौत की क्वीन फिल्म के गाने ‘लंदन ठुमकदा…’ पर एक लड़की ज़बरदस्त डांस करती हुई नज़र आ रही है. पीछे के सेट अप से लग रहा है कि लड़की किसी शादी या संगीत के फंक्शन में डांस कर रही है. शरारा पहने हुए लड़की ने ऐसा ज़बरदस्त डांस किया है कि आप उसकी एनर्जी के फैन हो जाएंगे. लड़की का नाम समीक्षा रस्तोगी बताया जा रहा है, जिसने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है.
View this post on Instagram
आयशा के बाद समीक्षा के मूव्स पर झूमे यूज़र्स
वीडियो को देखने के बाद लोग लड़की के स्टेप्स और उसके एक्सप्रेशंस पर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को अब तक 6 मिलियन यानि 60 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि 3 लाख 60 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. हाल ही में पाकिस्तानी लड़की आयशा का एक डांस क्लिप धुआंधार तरीके से वायरल हुआ है, जिसके बाद अब लोग इंडियन गर्ल समीक्षा के भी शादी वाले डांस को खासा पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral on Internet, Viral video news, Viral Video on Social Media