सोशल मीडिया ऐसी जगह है जहां दुनिया भर का कंटेंट वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया की वजह से अमेरिका में हुई घटनाएं भी पलभर में भारत में फैल जाती हैं. सोशल मीडिया के कारण कई लोगों की छिपी प्रतिभा भी दुनिया के सामने आ जाती है. अब भारत से एक पुलिस ऑफिसर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें यूनिफॉर्म में दिख रहा ये ऑफिसर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का गाना गाते नजर आ रहा है.
वर्दी वाले पुलिस ऑफिसर ने बाल्टी के साथ अदनान सामी का गाना गाया. उनकी आवाज की खनक लोगों को काफी पसंद आ रही है. बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के सिर्फ एक बाल्टी के साथ ऑफिसर ने ये गाना गाया है. कोरोना महामारी के इस दौर में ऑफिसर का गीत लोगों को हिम्मत बंधा रहा है.
सोशल मीडिया पर छाया ये पुलिस ऑफिसर पाकिस्तान तक वायरल हो गया है. पड़ोसी देश में भी इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. लोगों को इंडियन ऑफिसर का वीडियो देख कई लोगों को पॉजिटिविटी मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 10:21 IST