होम /न्यूज /अजब गजब /37 साल की इस मह‍िला को पार्टनर की तलाश, पूरी दुनिया में ढूंढा पर नहीं मिला कोई, अब अकेले हनीमून पर निकली

37 साल की इस मह‍िला को पार्टनर की तलाश, पूरी दुनिया में ढूंढा पर नहीं मिला कोई, अब अकेले हनीमून पर निकली

ब्रिटनी एलिन कई देशों में घूम रही हैं. (Photo-Instagram-Brittany Allyn)

ब्रिटनी एलिन कई देशों में घूम रही हैं. (Photo-Instagram-Brittany Allyn)

Perfect Partner find Out : 37 साल की एक मह‍िला को परफेक्‍ट पार्टनर की तलाश है. वह कई देशों में ढूंढ चुकी हैं लेकिन कोई ...अधिक पढ़ें

मनचाहा जीवनसाथी हर किसी का सपना होता है. लोग इसके लिए तमाम जतन करते हैं. उम्‍मीदें लगाए रखते हैं. पर हर सपने पूरे हो जाएं यह जरूरी तो नहीं. 37 साल की इस मह‍िला इन्फ्लुएंसर के साथ भी यही हुआ. बचपन में जिसे चाहा, जीवनसाथी बनाने के सपने पाले, वह मिला नहीं. जो मिला उससे बनी नहीं. यह मह‍िला तब से परफेक्‍ट पार्टनर की तलाश कर रही है. दुनिया के कई देशों में घूम चुकी है ताकि कोई तो मिल जाए. वर्षों की कोशिश के बाद भी जब कोई पसंद नहीं आया तो मह‍िला अकेले हनीमून पर निकल गई.

हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ब्रिटनी एलिन की. शादी न होने से वह इतना तंग आ चुकी हैं कि अब अकेले जीवन बिताने का फैसला कर‍ लिया है. अब उनका मंत्र है अपने आप से प्‍यार करो…ब्रिटनी एलिन ने बताया कि बीते दिनों वह फ्रांस और इटली में छुट्टियां मनाने गई थीं. उससे पहले ही उन्‍होंने लंदन में अपने एग्‍स फ्रीज करवा लिए. ताक‍ि जब मां बनने की जरूरत हो तो इसका इस्‍तेमाल किया जा सके.

शादी और बच्‍चे अद्भुत चीज
एलिन ने जैम प्रेस से कहा, मुझे लगता है कि हर कोई चाहता होगा कि जिसे वह पसंद करता है उसके साथ रोमांस के क्षणों में डूब जाए. यदि आप अपने पहले प्‍यार के साथ 50 साल की उम्र में भी शादी करते हैं आगे 30 साल और उनके साथ अच्‍छे से रोमांटिक लाइफ बिता सकते हैं. मेरे माता-पिता की भी यही सोच है. वह कहते हैं कि शादी अद्भुत चीज है. बच्‍चे अद्भुत चीज हैं. पर यह दोनों मिल जाना काफी कठ‍िन है. हर किसी को मनचाहा रिश्ता या मनचाहा बच्‍चा नहीं मिलता.

पहले प्‍यार से ब्रेकअप हो गया
सिएटल की रहने वाली एलिन ने कहा, 20 साल की उम्र तक मैं घर पर रही. मैं उस लड़के से प्यार करती थी, जिसे हाईस्‍कूल से जानती थी. हमने सोचा कि शायद हम शादी करेंगे. 27 या 30 साल की उम्र में बच्चे पैदा करेंगे, और मेरे पास कुछ जुनूनी प्रोजेक्ट होंगे. लेकिन हमारा रिश्ता टूट गया. मैं अलग दिशा में चली गई. ब्रेकअप के बाद मुझे लगा कि हनीमून को विवाहित जोड़ों तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए. ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां मैं जाना चाहती थी, लेकिन मैं उस परफेक्ट पार्टनर, परफेक्ट रिलेशनशिप का इंतजार कर रही थी. अब मैं वह सब अकेले घूम रही हूं. फ्रांस, वेनिस, इटली, अफ्रीका और भी बहुत जगह. अगर यह सब मुझे पसंद है तो इंतजार क्‍यों करूं. हालांकि, कई लोग उनकी सोच के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें