होम /न्यूज /अजब गजब /बाहर से बेकार लेकिन अंदर से आलीशान है ये पिद्दी-सा घर, कीमत जान खुला का खुला रह जाएगा मुंह

बाहर से बेकार लेकिन अंदर से आलीशान है ये पिद्दी-सा घर, कीमत जान खुला का खुला रह जाएगा मुंह

मात्र ढाई मीटर चौड़े इस घर की काफी चर्चा है (फोटो- पर्पलब्रिक्स)

मात्र ढाई मीटर चौड़े इस घर की काफी चर्चा है (फोटो- पर्पलब्रिक्स)

इंग्लैंड (England) के ट्वीकेनहम (Twickenham) में बिकने को तैयार एक घर इन दिनों चर्चा में है. हो भी क्यों ना? इस घर को ब ...अधिक पढ़ें

    समय के साथ हर चीज एडवांस हो गई है. तकनीक से लेकर तमाम चीजें अब लोगों को अचरज में डाल देती हैं. बाहर से जो चीज जैसी नजर आती है वो अंदर से वैसी ही हो ये जरुरी नहीं रहा. सोशल मीडिया पर इंग्लैंड (England) के ट्वीकेनहम में सेल पर लगी एक प्रॉपर्टी लोगों को हैरान कर रही है. दरअसल, ये प्रॉपर्टी मात्र ढाई मीटर चौड़ा (House Made On 2.40 Meter Land) है. इतने छोटे से एरिया का घर कोई क्यों खरीदे? ऊपर से घर की जो कीमत रखी गई है वो भी लोगों को हैरान कर रही है. दो बेडरूम वाले इस पिद्दी से घर की कीमत है 6 करोड़ रूपये.
    लोग इस छोटे से घर (Tiny House On Sale) की कीमत जान हैरान हो जा रहे हैं. इसके अंदर जाने के बाद आपको समझ आएगा कि क्यों इसका दाम इतना रखा गया है? दो बेडरूम वाले इस घर के अंदर आपको कई सरप्राइज मिल जाएंगे. ये घर 10 मीटर लंबी और सिर्फ ढाई मीटर चौड़ी है. इसमें दो कमरों के अलावा आपको एक किचन भी मिलेगा जहां आप अपने परिवार के साथ खाना भी खा सकते हैं. इसके ही साथ आपको एक छत भी मिलेगी जहां आप नेचुरल लाइट्स का मजा ले सकते हैं.

    tiny house on sale at 6 crore rupees 2
    अंदर से देखकर रह जाएंगे हैरान
    बाहर से घर को देखने के बाद कई लोगों ने इसपर 6 करोड़ खर्चने से इंकार कर दिया. लेकिन जैसे ही आप इसे अंदर से देखेंगे आप हैरान रह जाएंगे. इसमें ड्राइंग रूम भी मौजूद है जहां लगे आरामदायक सोफे पर आप रिलैक्स कर सकते हैं. इस घर को 2017 में बनाया गया था. इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसकी छत हमेशा ठंडी रहे. ग्राउंड फ्लोर पर बाथरूम और किचन बनाया गया है.

    tiny house on sale at 6 crore rupees

    गार्डन है इसकी जान
    घर भले ही छोटा है लेकिन उतने ही एरिया में आपको सारी सुविधा मिलेगी. घर में एक गार्डन बनाया गया है. इसमें आप गार्डनिंग के अलावा बैठकर रिलैक्स भी कर सकते हैं. घर का इंटीरियर हुआ है. इसे खरीदते ही आप इसमें शिफ्ट हो सकते हैं. मेन टाउन के बेहद नजदीक ये प्रॉपर्टी अपनी यूनिकनेस की वजह से बेहद चर्चा में है. लोग अंदर से इसे देखने के बाद इसे खरीदने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

    Tags: Discount Sale, House, Property, Property value, Weird news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें