होम /न्यूज /अजब गजब /Viral video: दिलेर दादी का खतरनाक स्‍टंट, पुल से नदी में लगाई छलांग, लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली

Viral video: दिलेर दादी का खतरनाक स्‍टंट, पुल से नदी में लगाई छलांग, लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली


वीडियो में मह‍िला करीब 40 फुट ऊंचे पुल से ताम्रबरनी नदी में छलांग लगाती दिख रही हैं. (Photo-twitter-@supriyasahuias)

वीडियो में मह‍िला करीब 40 फुट ऊंचे पुल से ताम्रबरनी नदी में छलांग लगाती दिख रही हैं. (Photo-twitter-@supriyasahuias)

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media)पर एक दादी का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें वह करीब 40 फुट ऊंचे पुल से ...अधिक पढ़ें

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज आ जाते हैं जो आपको आश्चर्य से भर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इसमें एक दादी नदी के ऊंचे पुल से छलांग लगाती नजर आ रही हैं. और वह भी 18 साल के जवान लड़के की तरह. वीडियो आप भी देखेंगे तो दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे.

IAS Supriya Sahu ने यह वीडियो शेयर किया है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, मंडे मोटिवेशन. तमिलनाडु के कल्लिदाइकुरिची में साड़ी पहने महिलाओं को ताम्रबरनी नदी में छलांग लगाते देखकर अचंभित हूं. मुझे बताया गया है कि ये मह‍िलाएं रोजाना इसी तरह स्‍नान करती हैं. यह उनके लिए सामान्‍य है और वे इसमें निपुण हैं. पर यह इंस्‍पायरिंग है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और जमकर तारीफ कर रहे हैं.

साड़ी में 40 फ‍िट ऊंचे पुल से लगाई छलांग
वीडियो में दिख रहा कि करीब 55-60 साल की एक मह‍िला ताम्रबरनी नदी के पुल पर पहुंचती हैं. साड़ी में होने के बावजूद वह पुल से छलांग लगा देती हैं. नदी से पुल की ऊंचाई तकरीबन 40 फ‍िट की बताई जाती है. इसके बावजूद मह‍िला जबरदस्‍त तरीके से छलांग लगाती नजर आती हैं. वीडियो में दिख रहा कि एक अन्‍य मह‍िला भी नदी में हैं. यानी उन्‍होंने पहले ही छलांग लगाई होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मह‍िलाएं रोजाना इसी तरह स्‍नान करती हैं और यह उनकी दिनचर्या में शामिल है.

हमने ओलंप‍िक में कई मेडल गवां दिए
IAS अफसर के वीडियो शेयर करते ही यह वायरल हो गया . लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. महज आधे घंटे में तीन हजार से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका था. करीब 200 लोगों ने लाइक‍ किया था. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि हमने ओलंप‍िक में कई मेडल गवां दिए. एक शख्‍स ने लिखा, ताम्रबरनी एक हीलिंग रिवर है – बिल्कुल शुद्ध और दर्शनीय. मुझे आशा है कि यह प्रदूषण की चपेट में नहीं आएगी जैसा देश की महान नद‍ियों के साथ हो रहा है. एक ने लिखा-देखने में भयानक लगा पर ये लोग सुरक्ष‍ित हैं, यह जानकार अच्‍छा महसूस हुआ.

एक और वीडियो हुआ था वायरल
कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक उफनाती गंगा में दादी छलांग लगा देती हैं. कुछ देर के लिए देखने वालों की सांसें थम जातीं. हालांकि, कुछ ही देर में दादी मछली की तरह तैरकर गंगा नदी को पार कर जातीं. घाट के किनारे खड़े लोगों ने लोगों ने ताली बजाकर दादी के स्‍वैग का स्‍वागत किया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें