होम /न्यूज /अजब गजब /मिलिए दुनिया के सबसे छोटे इंसान से, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है नाम!

मिलिए दुनिया के सबसे छोटे इंसान से, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है नाम!

सौ.ट्विटर/@GWR: कोलंबिया के एडवर्ड नीनो को पछाड़कर इरान के अफशीन ने सबसे छोटे इंसान का रिकॉर्ड अपने नाम किया

सौ.ट्विटर/@GWR: कोलंबिया के एडवर्ड नीनो को पछाड़कर इरान के अफशीन ने सबसे छोटे इंसान का रिकॉर्ड अपने नाम किया

ईरान के अफशीन इस्माइल अब दुनिया के सबसे छोटे इंसान होने का दर्जा हासिल कर चुके हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ट्विटर ...अधिक पढ़ें

विश्व रिकॉर्ड बनाना बच्चों का खेल नहीं होता. इसके लिए लोगों को कड़ी मेहनत, त्याग, तपस्या और समझ की जरूरत होती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कुदरत ऐसी प्रतिभा से नवाजती है कि बिना मेहनत के वो खास बन जाते हैं. एक ऐसा ही नाम है अफशीन स्माइल का जो दुनिया के सबसे छोटे इंसान होने का दर्जा हासिल कर चुके हैं. हाल ही में उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

ईरान के अफशीन इस्माइल अब दुनिया के सबसे छोटे इंसान बन गए हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की. इस्माइल की कुल लंबाई 2 फ़ीट और 1.6 इंच यानी 65.24 सेंटीमीटर ही है. 20 साल के अफशीन ने 36 साल के एडवर्ड नीनो की लंबाई का रिकॉर्ड तोड़कर ये खिताब हासिल किया.

अफशीन इस्माइल बने दुनिया से सबसे छोटे इंसान
अफशीन इस्माइल अब दुनिया के सबसे छोटे इंसान हैं. उन्होंने कोलंबिया के 36 साल के एडवर्ड नीनो का दुनिया के सबसे छोटे इंसाने होने का रिकॉर्ड तोड़कर ये खिताब अपने नाम कर लिया है. जिनकी लंबाई 72 सेमी के करीब थी. जिसे अफशीन ने पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने खुद अफशीन इस्माइल के दुनिया के सबसे छोटे इंसान होने के रिकॉर्ड की जानकारी साझा की. अफशीन की लंबाई नीनो एडवर्ड से 7 सेंटीमीटर कम है. अफशीन को ईरान के अजरबैजान जिले के बुकान काउंटी से तलाशा गया था.

छोटी कदकाठी के चलते जीवन में रहीं कठिनाइयां
रिकॉर्ड्स के मुताबिक उन्हें कुर्दिश और फारसी दोनों भाषाओं की अच्छी जानकारी है. जानकारी के मुताबिक जन्म के वक्त अफशीन का वजन मात्र 700 ग्राम ही था. छोटी कट कद काठी के चलते उनका जीवन सामान्य बच्चों से बेहद अलग था. पढ़ाई लिखाई से लेकर खेलकूद तक में वह अपनी उम्र के बच्चों से पिछड़ते रहे. यही वजह थी कि उन्होंने कम समय में ही स्कूल छोड़ दिया. अफशीन की लंबाई का रिकॉर्ड गिनीज़ के दुबई दफ्तर में मापी गई. 24 घंटे के भीतर तीन बार उनकी लंबाई नापी गई. हर बार माप परफेक्ट निकली. जिसके बाद यह रिकॉर्ड घोषित किया गया. अफशीन दुनिया के चौथे ऐसे सबसे छोटे इंसान हैं. जिनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. अफशीन बुर्ज खलीफा घूमने के शौकीन थे. लेकिन उसके पहले उन्होंने खुद के लिए अच्छे कपड़े बनवाए और फिर बुर्ज खलीफा का लुत्फ उठाया.

Tags: Ajab Gajab news, Guinness World Record, Khabre jara hatke

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें