सौ.इंस्टाग्राम/roy.benanat: पायलट ने 34 साल की उम्र में बना लिया खुद का प्लेन, सपना पूरा करने के लिए दिनरात की मेहनत
कहते हैं कि सपने वो नहीं होते जो सोने के बाद आते हैं, बल्कि असली सपने तो वो होते हैं जो आपको सोने ही नहीं देते. उस शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने बरसों से अपने खुद के प्लेन का सपना देखा था. जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत की और आखिरकार अपने ही हाथों खुद का प्लेन तैयार कर डाला.
इजरायल के शख्स ने 3 साल की मेहनत के बाद खुद का प्लेन बना डाला. पेशे से पायलट और फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अपने बरसों पुराने सपने को पूरा करने का अनुभव साझा किया. सेल्फमेड प्लेन से अब तक वो 20 बार उड़ान भी भर चुके हैं. उसकी लागत कुल ₹90 लाख आयी.
खुद से बना डाला प्लेन
अपने ही हाथों अपना खुद का प्लेन तैयार करने वाले रॉय बेन अनत की उम्र महज 34 साल ही है. वो पेशे से पायलट भी हैं जो हमेशा से अपना खुद का एयर क्राफ्ट चाहते थे. लेकिन कोई नहीं सोच सकता था कि इसके लिए वे ऐसी कड़ी मेहनत करेंगे कि खुद से घर पर बना लेंगे प्लेन. हालांकि इसके पहले उन्होंने बहुत सी रिसर्च की और आखिर में जो प्लेन बनकर तैयार हुआ, उसमें करीब ₹90 लाख की लागत आई और स्पीड मैक्सिमम 360 किलोमीटर प्रति घंटा है. 80 लीटर फ्यूल में ये हवाई जहाज ढाई घंटे में 670 किलोमीटर की उड़ान तय कर सकता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव और प्रक्रिया
रॉय बताते हैं कि जब उन्होंने प्लेन बनाने की लागत का पता लगाना शुरू किया तो 4 करोड़ की रकम का पता चला. जिसके बाद उन्होंने खुद से अपनी वर्कशॉप में काम करना शुरू कर दिया, फिर अपना प्लेन तैयार होने में करीब 3 साल का वक्त लगा. लेकिन जब वो बनकर तैयार हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रॉय बेन अनत ने सेल्फमेड जहाज में पहली उड़ान 11 अगस्त 2022 को भरी. हालांकि इज़रायल के अलावा रॉय अपने प्लेन को कहीं और नहीं उड़ा सकते. लेकिन देश में ही उन्होंने करीब 20 बार खुद के बनाए प्लेन से उड़ान भर ली है. खुद से प्लेन बनाना कोई आसान काम नहीं होता. लिहाजा इस अनुभव और उत्साह को उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर साझा किया. ये उड़ान सिर्फ जहाज की नहीं, बल्कि एक शख्स के सपनों के पूरा होने की भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aeroplane, Ajab Gajab news, Flight Pilot, Khabre jara hatke