चट्टानों के बीच जा छिपा है एक घोंघा, जिसे खोजने में हो गयी दिमागी कसरत
शरीर के साथ दिमाग और आंखों की कसरत भी बेहद जरूरी होती है. लेकिन सवाल है की आखिर आंखों और दिमाग के लिए कौन सी कसरत की जाए, तो उसका जवाब है ऑप्टिकल भ्रम तस्वीरों वाली चुनौती, जो ना सिर्फ आंखों को पैना करती हैं, बल्कि दिमाग की कसरत भी करवाती है. इन तस्वीरों में छुपी चुनौती को खोजने में दिमाग को हर एंगल एक्टिव हो जाता है. जो दिमागी कसरत कहलाता है. ऐसी ही एक तस्वीर अभी पेश की गई है. जिसमें एक घोंघे को खोजकर आप जीनियस कहला सकते हैं.
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में चट्टान के बीच एक घोंघा ऐसा छुपा है कि उसे खोजना एक चुनौती बन गई. आर्टिस्ट के मुताबिक घोंघा सामने ही कहीं हैं, लेकिन तस्वीर ऐसी बनाई गई है कि उसे देख पाना आसान नहीं होगा. लेकिन 7 सेकंड में घोंघे की तलाशकर. आप बन सकते हैं जीनियस.
चट्टान में छुपे घोंघे की करनी है तलाश
चुनौती के तौर पर एक चट्टान की तस्वीर पेश की गई है जहां बहुत कई रंग के पत्थर नजर आएंगे. कुछ स्लेटी हैं, तो कुछ गहरे नीले, कुछ भूरे हैं, तो कुछ मटमैले. इन अलग अलग रंग की चट्टानों के बीच एक घोंघे की छुपे होने की बात कही जा रही है, जिससे सात सेकंड में खोजने की चुनौती दी गई है. आर्टिस्ट ने ये तस्वीर बेहद कमाल की बनाई है जिसमें घोंघे को सामने ही बिठाया है, लेकिन कुछ इस कदर तस्वीर को सेट किया गया है कि उसकी तलाश दिमाग के घोड़े दौड़ाने को मजबूर कर देगी.
सामने होकर भी नज़र नहीं आ रहा छोटा सा घोंघा
तस्वीर में अगर आपको घोंघे की तलाश करनी है तो आपको सबसे पहले तो अपनी पैनी नजरों का इस्तेमाल करना होगा. चट्टान की हर परत को घूर घूरकर देखना होगा. यकीन मानिये वो घोंघा कहीं छिपा नहीं है, बल्कि यह किसी एक चट्टान पर सामने ही मौजूद है. जिसे आप सात सेकंड में ढूंढ़कर आप अपनी बुद्धिमानी साबित कर पाएंगे. लेकिन अगर आपको वो घोंघा नहीं दिख रहा है तो नीचे दी गई तस्वीर में हम आपकी मुश्किल हल कर देंगे.
दरअसल वो तस्वीर की सबसे निचली सतह पर अपने गोल गोल लच्छेदार पीठ के साथ बैठा दिखाई देगा जिसकी आकृति चट्टानों के चपटे आकार से थोड़ी जुदा है. वो है तो बहुत छोटा लेकिन आपको घुमाने में कमाल कर गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news