पेड़ के नीचे आराम से सो रहा था शेर, पीछे से सियार ने काटी पूंछ और... देखें VIDEO

फोटो साभारः ट्विटर/@susantananda3
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक जंगल के जानवर ने न सिर्फ शेर से पंगा लेने की हिम्मत की है बल्कि उसके साथ ऐसी शरारत की है, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी.
- News18Hindi
- Last Updated: June 18, 2020, 11:56 AM IST
नई दिल्ली. शेर को जंगल (Forest) का राजा कहा जाता है. कहते हैं शेर (Lion) से जंगल का कोई जानवर मजाक करना तो दूर, उसके पास भटकने की हिम्मत भी नहीं कर सकता है. लाजिमी सी बात है सभी जानवर इस बात को जानते हैं कि जंगल के राजा शेर से मजाक करने का मतलब है शिकार को दावत देना. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक जंगल के जानवर ने न सिर्फ शेर से पंगा लेने की हिम्मत की है बल्कि उसके साथ ऐसी शरारत की है, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी.
इस वीडियो में एक शरारती सियार ने सो रहे शेर की पूंछ खींची (Jackal Bites Lion Tail) और फुर्र से भाग निकला. इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने कैप्शन में लिखा, 'प्रलोभन को छोड़कर हर चीज का विरोध किया जा सकता है.' देखिए ये Viral वीडियो...
वैसे ये वीडियो आपको कैसा लगा और आपको क्या लगता है सियार ने शेर के साथ ऐसा क्यों किया?
इस वीडियो में एक शरारती सियार ने सो रहे शेर की पूंछ खींची (Jackal Bites Lion Tail) और फुर्र से भाग निकला. इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने कैप्शन में लिखा, 'प्रलोभन को छोड़कर हर चीज का विरोध किया जा सकता है.' देखिए ये Viral वीडियो...
आज कुछ तूफानी करते हैंबीच जंगल में शेर के साथ सियार द्वारा की गई इस शरारत का वीडियो ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. अमरदीप तिवारी नाम के यूजर ने कहा, आज कुछ तूफानी करते हैं...One can resist everything except temptation pic.twitter.com/UxIa5Q4tXv
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 18, 2020
आशुतोष नाम के यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा, ये तो मौत को छूकर आने वाली बात हो गई...Aaj kuch tufani karte hain
— Amardeep Tiwari (@Amardeepb4u) June 18, 2020
मजानी नाम के यूजर्स ने शेरनी और सियार के एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि मुझे तो लगता है कि ये दोनों दोस्त हैं.Mout ko chhu ke tak se vapas aa gaye,
— Asutosh Rout. (@asutosh7sharp) June 18, 2020
हो सकता है सियार ने किसी से शर्त लगाई हो..I think that Jackal is this lioness friend. pic.twitter.com/jwavsed2Ky
— majjani (@RM_Says) June 18, 2020
maybe he had a bet or something
— Nila Madhab PANDA ନୀଳମାଧବ ପଣ୍ଡା (@nilamadhabpanda) June 18, 2020
वैसे ये वीडियो आपको कैसा लगा और आपको क्या लगता है सियार ने शेर के साथ ऐसा क्यों किया?