होम /न्यूज /अजब गजब /हवाई जहाज की तरह अब हवा में उड़ेगी बाइक, सच होने जा रही कल्पना, जापानी स्टार्टअप ने कर दिखाया कारनामा

हवाई जहाज की तरह अब हवा में उड़ेगी बाइक, सच होने जा रही कल्पना, जापानी स्टार्टअप ने कर दिखाया कारनामा

सौ.इंस्टाग्राम/entrepreneursquote: जापानी स्टार्टअप कंपनी ने बनाई दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, शेयर किया वीडियो

सौ.इंस्टाग्राम/entrepreneursquote: जापानी स्टार्टअप कंपनी ने बनाई दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक, शेयर किया वीडियो

Flying bike: इंस्टाग्राम अकाउंट entrepreneursquote पर शेयर वीडियो में उड़ती बाइक देख आप हैरान हो जाएंगे. जापानी स्टार्ट- ...अधिक पढ़ें

न जाने कितने ही सालों से हमने और आपने उड़ती हुई बाइक का सपना देखा होगा, सुना होगा. ऐसे वाहन के बारे में, जो हवाई जहाज की तरह हवा में उड़ेगा. हमेशा से ही ये बातें सपने और कहानियों जैसी ही थी. मगर अब ये सपना सच होने वाला है. कल्पना को नई उड़ान मिल गई है और हवा में हवाई जहाज की तरह उड़ने लगी है बाइक. एक कंपनी ने सालों से लोगों की कल्पना में घूम रहे इस वाहन को बनाने का काम पूरा कर लिया है और शुरू हो गया है ट्रायल. जिसका वीडियो शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट entrepreneursquote पर शेयर वीडियो में उड़ती बाइक देख आप हैरान हो जाएंगे. जापानी स्टार्ट-अप कंपनी AERWINS ने XTURISMO नाम की हवाई जहाज की तरह हवा में उड़ती बाइक बनाकर कीर्तिमान रच दिया. जिसे ‘होवर बाइक’ नाम दिया गया है.

आ गई हवा में उड़ने वाली बाइक
सोशल मीडिया पर हवा में उड़ने वाली बाइक का वीडियो शेयर किया गया, जिसने लोगों को दंग कर दिया है. सालों से जिसकी कल्पना की जा रही थी वो अब बनकर तैयार हैं. हवा में उड़ने वाली इस बाइक का नाम है होवर बाइक. जिसे जापानी कंपनी ने बनाया है और ये अब बिक्री के लिए तैयार भी हैं और अब इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचने की योजना तैयार हो रही है. उड़ने वाली बाइक तैयार करने वाली कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया की ऑफीशियल प्रोफाइल पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें टर्बाइनों से घिरे बाइक पर बैठे शख्स को देखा जा सकता है. बाइक राइडर ने जैसे ही बाइक को स्टार्ट किया वो उसे पहले हवा में उठाता है और फिर उड़ जाता है.

मोटर ड्रोन से होने लगी उड़ने वाली बाइक की तुलना
उड़ती बाइक का वीडियो लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं. कुछ लोग इसे बाइक न मानकर ड्रोन कह रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- ‘इसे मोटर ड्रोन या साइकिल ड्रोन कहना चाहिए’. दूसरे यूज़र ने लिखा- ‘एक सीट वाला ड्रोन है. मैं कह सकता हूं कि मानवता वास्तव में ‘साइबरपंक युग’ की ओर बढ़ रही है’. कुछ यूजर्स इसे धीमा मानकर भविष्य में इसके अपग्रेडेशन को लेकर आशान्वित नजर आए. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक- “जापानी स्टार्टअप द्वारा बनाई गई दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक को 15 सितंबर को डेट्रायट ऑटो शो में सकारात्मक समीक्षा मिली. XTURISMO नाम के इस वाहन को एक लक्ज़री क्रूजर के रूप में पेश किया जा रहा है, जो “विज्ञान कथाओं को जीवन में लाता है”.

Tags: Ajab Gajab news, Bike, Japan, Khabre jara hatke, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें