Football Match: छठी क्लास के बच्चे ने अपने हैरतअंगेज गोल से तहलका मचा दिया है. (फोटो: सोशल मीडिया)
Football Match: केरल के मलप्पुरम में कक्षा छठी का एक छात्र एक फुटबॉल मैच में किए गए गोल की वजह से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अरीकोड कुनी में अल अनवर यूपी स्कूल के छात्र अंशीद और उनका शानदार बैक-हील गोल दोनों ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. छात्र ने पांडिक्कड के चेम्ब्रसेरी में अंडर-12 टूर्नामेंट में यह गोल किया. अंशीद को लेफ्ट विंग पर एक क्रॉस मिलता है. उसके बाद वह जंप लेकर बैक-हील शॉट से गोल करते हैं.
उनके कोच, इमदाद कोट्टापरम्बन ने गेंद को गोलकीपर के पास से चिल्लाते हुए और नेट को उछालते हुए एक वीडियो शूट किया. कोच द्वारा सोशल मीडिया पर डालने के बाद वीडियो क्लिप अंततः इंडियन सुपर लीग के आधिकारिक वेब पेज पर आ गई है. कोच ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘कीपर ने इसे आते नहीं देखा’
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के चंद सेकेंड में ही वायरल हो गया. मंत्री वी शिवनकुट्टी और अहमद देवरकोव ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया है. इस क्लिप को अकेले इंस्टाग्राम पर अब तक ढाई लाख बार देखा जा चुका है. उभरते फुटबॉल स्टार के लिए लोगों की तारीफों के साथ पोस्ट की बाढ़ आ गई है.
आईएसएल के वेब पेज पर अपनी शानदार लेगवर्क की क्लिप पर शर्मीले अंशीद ने कहा कि वह भविष्य में पेशेवर स्तर पर और भी बेहतर खिलाड़ी बनना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral, Viral Video on Social Media, Viral videos