होम /न्यूज /अजब गजब /कियारा ने बहन के चेहरे पर दिया था ऐसा दाग, जिसे मेकअप भी नहीं ढक पाया, दिलचस्प है कहानी!

कियारा ने बहन के चेहरे पर दिया था ऐसा दाग, जिसे मेकअप भी नहीं ढक पाया, दिलचस्प है कहानी!

कियारा (Kiara Birthmark) ने अपनी बहन के चेहरे पर अलग ही बर्थमार्क दे दिया. (Credit- Shutterstock/सांकेतिक तस्वीर)

कियारा (Kiara Birthmark) ने अपनी बहन के चेहरे पर अलग ही बर्थमार्क दे दिया. (Credit- Shutterstock/सांकेतिक तस्वीर)

Kiara Gave Weird Birthmark on Sister's Face: कियारा (Kiara Birthmark) ने अपनी बहन के चेहरे पर एक अलग ही किस्म का बर्थमा ...अधिक पढ़ें

Kiara Gave Weird Birthmark on Sister’s Face: जब इंसान जन्म लेता है, तो उसके शरीर पर कहीं न कहीं बर्थमार्क ज़रूर होता है. कुछ लोगों के जन्मजात निशान ऐसी जगह पर होते हैं कि दिखाई नहीं देते, जबकि कुछ लोगों के शरीर पर ये निशान उन जगहों पर होते हैं, जहां से साफ तौर पर इन्हें देखा जा सकता है. कुछ ऐसा ही कियारा (Kiara Mark on Face) के साथ भी है क्योंकि उसने अपनी बहन को अजीब बर्थमार्क चेहरे पर दे दिया है.

कियारा (Kiara Birthmark) ने अपनी बहन के चेहरे पर एक अलग ही किस्म का बर्थमार्क दे दिया, जिसे उसने कभी भी मेकअप से छिपाने की कोशिश नहीं की. उसका ये बर्थमार्क आम लोगों की तरह कोई धुंधला या बिना शेप का नहीं है. दिखने में ये किसी बच्चे के पैर के निशान जैसा लगता है. इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है, जो खुद उसकी बहन ने सोशल मीडिया लोगों को सुनाई है.

चेहरे पर है पांव के निशान
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा की बहन लेक्सी ने सोशल मीडिया पर लोगों से बताया कि उनके चेहरे पर अलग ही किस्म का बर्थमार्क है. दरअसल उसके गाल पर ऊपर की तरफ एक बच्चे के पैर का निशान बनाया हुआ है. ये निशान उन्हें मां की कोख के अंदर ही उनकी बहन कियारा न दे दिया था. दरअसल कियारा का पैर लैक्सी के गाल पर शिफ्ट हो गया था, जिससे वहां खून का दबाव अलग तरह से पड़ा और और उसके चेहरे पर ये निशान बन गया. कनाडा के किपलिंग की रहने वाली लेक्सी की बहन कियारा एल्बर्टा में रहती हैं लेकिन अगर दोनों सामने हों तो ये निशान ही उन्हें अलग दिखाता है.

Kiara Gave Weird Birthmark on Sister's Face, Kiara gave weird birthmark on Lexi's Face, Kiara Birthmark, Kiara Mark on Face, kiara birthmark story, Kiara Birthmark, Kiara TikTok Story, Kiara Weird Story

गाल पर ऊपर की तरफ एक बच्चे के पैर का निशान बनाया हुआ है. (Credit- TikTok)

लोगों को होती है हैरानी
लैक्सी का कहना है कि लोग अक्सर उनसे इस दाग के बारे में पूछते हैं. जब वे उन्हें ये पूरी स्टोरी बताती हैं तो उन्हें ये बहुत अजीब लगता है. हालांकि लैक्सी को खुद ये दाग बहुत पसंद है क्योंकि ये उन्हें उनकी बहन कियारा से जोड़ता है. दोनों बहनों में बेहद प्यार है और वे एक-दूजे के लिए बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं. वे चाहतीं, तो इस बर्थमार्क को चेहरे से हटवा सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी भी नहीं किया. टिकटॉक पर उनकी इस पोस्ट को करोड़ों लोगों ने पसंद किया है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें