सांप अपनी पूंछ के बल पर इंसानों की तरह खड़ा हो गया(Photo-twitter-@susantananda3)
चाहे उनका आकार या नस्ल कुछ भी हो, सांप दुनिया के सबसे डरावने जीवों में से एक होते हैं. किंग कोबरा को तो धरती के सबसे खतरनाक सांप में से एक माना जाता है. कोबरा के सामने आने पर ही कई बार लोगों को हार्ट अटैक आ जाता है. अब एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें एक सांप अपनी पूंछ के बल पर इंसानों की तरह खड़ा हो गया. इसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, ये सांप लगभग 6 फिट की ऊंचाई तक पूंछ के सहारे खड़ा हो सकता है, यानी सीधे-सीधे हमारी आंखों से आंखें मिला सकता है. या यूं कहें कि अगर इसे हमसे खतरा महसूस हुआ तो सीधे जमीन से खड़ा होकर हमारे सिर पर अटैक कर सकता है.
भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि 10 से 12 फिट लंबा यह सांप कैसे अपनी पूंछ पर खड़ा हो गया. ऐसा लग रहा कि वह इंसानों की तरह किसी को देख रहा है. सांप ने इस दौरान किसी भी अन्य चीज का कोई सहारा नहीं लिया है जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं. सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, किंग कोबरा सचमुच खड़े हो सकते हैं. यहां तक कि किसी शख्स की आंखों से आंखे मिला सकते हैं. जब भी उनकी किसी से टक्कर होती है तो वे अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा जमीन से ऊपर उठा सकते हैं.
The king cobra can literally “stand up” and look at a full-grown person in the eye. When confronted, they can lift up to a third of its body off the ground. pic.twitter.com/g93Iw2WzRo
— Susanta Nanda (@susantananda3) February 27, 2023
कंपन सुन सकता है सांप
वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक 51 हजार से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक यूजर ने लिखा, सांप जमीन में होने वाले कंपन को सुनता है और फिर आसपास किसी के होने का पता चलते ही वह सचेत हो जाता है. यह फोटो इशारा कर रही कि किंग कोबरा काफी दूर तक देख सकता है. हो सकता है कि सांप किसी पर अटैक करने की तैयारी कर रहा हो.
… तब हम दोनों कांप रहे थे
एक अन्य यूजर ने लिखा, मैंने कई सालों पहले अपने गांव में इसी तरह का दृश्य देखा था. तब पिताजी मेरे साथ थे. हम दोनों कांप रहे थे और पूरा शरीर सहम गया था. किसी तरह हम वहां से भाग निकले थे. किंग कोबरा को नागराज भी कहते हैं. यह दुनिया का सबसे लंबा और जहरीला सांप माना जाता है जिसकी लंबाई करीब 5.6 मीटर यानी 15 से 18 फिट तक होती है, जो बड़ी आसानी से बिना किसी सहारे के 6 फिट तक खड़ा हो सकता है. इसे एशिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है.एक रिसर्च के मुताबिक, इसकी जहर की थोड़ी सी मात्रा भी जानलेवा साबित हो सकती है. अगर जान नहीं भी गई, तो यह लगभग तय है कि वह उस इंसान को पंगु बना देगी. ऐसे में समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news