सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो (इमेज- अरब टाइम्स ऑनलाइन)
दुनिया में कई तरह के शौक़ीन लोग हैं. अरब देशों में यूं भी लोग कुत्ते-बिल्ली की जगह खतरनाक जानवर पालने का शौक रखते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कुवैत से एक शॉकिंग वीडियो (Kuwait Shocking Video) सामने आया है. इसमें एक लड़की आधी रात सड़क पर शेर को गोद (Lion In Arms) में लिए घूमती नजर आई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया गया कि शेर लड़की का पालतू था.
ये अजीबोगरीब नजारा कुवैत की सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हुआ. इसमें एक शेर परिवार के घर से बाहर भाग गया था. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेर पालतू था और आधी रात घर से भाग गया था. इसके बाद शेर के मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दे दी. सभी शेर की तलाश में रात को ही निकल गए थे.
अचानक ही जानकारी मिली कि सड़क पर शेर को घूमते देखा गया है. इससे वहां अफरातफरी मच गई. मौके पर सबसे पहले लड़की पहुंची. लड़की ने जबरदस्ती शेर को गोद में उठाया और घर ले जाने के लिए गाड़ी में डाल दिया. सहर को गाड़ी तक ले जाने वाला क्लिप ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अरब टाइम्स की खबर के मुताबिक, कुवैत मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर को भी शेर के भाग जाने की खबर दे दी गई थी.
पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई थी. लेकिन पुलिस के आने से पहले ही उसकी मालकिन पहुंच गई और उसने शेर को पकड़ लिया. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की और उसके पिता शेर के ओनर है और उन्होंने ही उसे पकड़कर घर वापसी करवा दी. बता दें कि कुवैत से सामने आया ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कुवैत से ऐसी ही खबर सामने आ चुकी है. इसमें एक बार पुलिस ने शेर को पकड़कर मालिक के हवाले किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Kuwait, Lion video, Shocking news, Weird news