होम /न्यूज /अजब गजब /Viral video: बूढ़ी अम्मा से मिलने पहुंचा लंगूर, बीमार देख लगाया गले, दिल छू लेने वाला वीडियो

Viral video: बूढ़ी अम्मा से मिलने पहुंचा लंगूर, बीमार देख लगाया गले, दिल छू लेने वाला वीडियो

वीडियो में एक लंगूर बीमार बूढ़ी अम्मा से मिलने पहुंच जाता है. गले लगकर उससे खूब लाड़-प्यार जताता है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.  (photo-twitter-@ravikarkara)

वीडियो में एक लंगूर बीमार बूढ़ी अम्मा से मिलने पहुंच जाता है. गले लगकर उससे खूब लाड़-प्यार जताता है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. (photo-twitter-@ravikarkara)

ट्विटर यूजर Ravi Karkara ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो काफी भावुक (emotional langur video) कर देने वाला है. इ ...अधिक पढ़ें

इंसान और जानवर का रिश्ता बेहद खास होता है. दोनों एक दूसरे से भले ही बिल्कुल अलग हों, पर दोनों के अंदर एक भाव ऐसा है जो उन्हें एक दूसरे के करीब ले आता है, ये भाव है प्रेम का. बगैर भाषा के भी दोनों एक-दूसरे अपनी बात कह सकते और समझ भी जाते हैं. लोग पालतू जानवरों से बहुत प्यार करते हैं और उनको अपने बच्चे की तरह चाहते हैं. पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे पता चलता है कि अगर आप किसी भी जानवर को प्‍यार दो तो वह दोगुना प्‍यार लौटाता है.

ट्विटर पर दिल को छू लेने वाला यह वीडियो @ravikarkara नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक बीमार बुजुर्ग महिला बिस्तर पर लेटी हुई है. तभी एक लंगूर घर के अंदर उससे मिलने पहुंच जाता है. बच्‍चों की तरह उसके पेट पर बैठ जाता है. बार-बार उसे गले लगाता है. उसका चेहरा निहारता है. उसके बाल संवारता है. कभी इस ओर तो कभी उस ओर गले लगकर जैसे वह जताना चाह रहा हो कि वह कितना प्‍यार करता है. इससे लग रहा कि जैसे महिला उसे रोजाना रोटी देती हो और जब मह‍िला बीमार पड़ी , बाहर नहीं आ सकी तो बंदर ही उससे मिलने और लाड़-प्यार जताने आ गया.

24 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया
वीडियो शेयर होने के बाद से अब तक 24 लाख बार इसे देखा जा चुका है. सवा लाख से ज्‍यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और 15 हजार से ज्‍यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. इसके अलावा कमेंट सेक्शन में लोग बंदर की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, स्‍वीट मंकी. यह इंसान से बेहद प्‍यार करता है. एक जंगली जानवर तो बिना शर्त आप पर भरोसा करता है पर इंसानों को सोचना चाह‍िए कि उनके साथ कैसे पेश आना है. एक यूजर ने लिखा, इंसानों में नहीं तो जानवरों में प्यार, करुणा, वफादारी होती है. यह साफ नजर आ रहा है.

श्रीलंका का वीडियो भी हुआ था वायरल
कुछ दिनों पहले श्रीलंका का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक लंगूर, एक शख्‍स के अंतिम संस्कार (langur in man funeral) में पार्थिव शरीर के पास बैठा है और उसे उठाने की कोशिश कर रहा है. जानवरों का स्नेह उन लोगों के प्रति बहुत ज्यादा होता है जो उन्हें खाना (man feed langur dies video) देते हैं, फिर चाहे वो उनके मालिक हों या फिर अंजान होकर सिर्फ खाना देने का काम करते हैं. इस लंगूर ने भी ऐसा ही किया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें