होम /न्यूज /अजब गजब /Wildlife : मां के जाते ही शेर के नवजात बच्चे पर झपट पड़ा क्रूर तेंदुआ, तस्वीर देख सहम जाएंगे आप!

Wildlife : मां के जाते ही शेर के नवजात बच्चे पर झपट पड़ा क्रूर तेंदुआ, तस्वीर देख सहम जाएंगे आप!

तंजानिया के रुआहा नेशनल पार्क (Ruaha National Park, Tanzania ) में अफ्रीकन तेंदुए ने शावक का शिकार कर लिया. (Credit- Scott Hyman/ Instagram)

तंजानिया के रुआहा नेशनल पार्क (Ruaha National Park, Tanzania ) में अफ्रीकन तेंदुए ने शावक का शिकार कर लिया. (Credit- Scott Hyman/ Instagram)

जंगल (Wildlife ) में रहना आसान नहीं होता. यहां वही सर्वाइव करता है, जो ज्यादा ताकतवर है और खतरे को भांपने (Dangerous Wi ...अधिक पढ़ें

    हम किस्से-कहानियों में सुनते हैं कि शेर जंगल (King Lion) का राजा है और उससे पंगा लेना किसी जानवर के बस की बात नहीं. हालांकि जंगल की दुनिया बहुत ही अविश्वसनीय (Incredible Wildlife) है. यहां कई बार ऐसा भी होता है कि शेर से कम ताकतवर जानवर भी अपनी शातिर दिमागी से उसे बेवकूफ बना जाते हैं. तंजानिया के रूआहा नेशनल पार्क (Ruaha National Park, Tanzania ) में भी एक तेंदुए ने शेरनी के पीठ पीछे ऐसा कायराना काम (Leopard snatches lion cub) किया, जिसे देखकर आप सहम जाएंगे.

    Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक कनेडियन वकील स्कॉट हायमन ( Scott Hyman) ने अपने कैमरे में तेंदुए की शातिर और कायरता भरी हरकत को कैद कर लिया. शेरनी अपने 3 हफ्ते से छोटे शावकों को छोड़कर उनके लिए कुछ खाने का इंतज़ाम करने बाहर गई थी. शेरनी को ज़रा भी भनक नहीं थी कि उस पर किसी की गंदी और क्रूर नज़र है.

    पेड़ पर बैठे तेंदुए ने की घिनौनी हरकत
    शेरनी जंगल के कायदों से भली तरह परिचित थी, इसलिए जाने से पहले उसने अपने बच्चों को झाड़ी के पीछे अच्छी तरह से छिपा दिया था. उसे जब इस बात की तसल्ली हो गई कि बच्चे सुरक्षित हैं, तब वो शिकार के लिए निकली. शेरनी को ज़रा भी भनक नहीं थी कि पेड़ पर बैठा तेंदुआ उसे लगातार देख रहा है. शेरनी के जाते ही तेंदुआ बेहद तेज़ी से पेड़ से उतरा और झाड़ियों में घुसकर एक शावक को गर्दन से पकड़कर निकाल लाया और पेड़ पर चढ़ गया.


    तस्वीर देख सहम जाएंगे आप
    शेरनी का बच्चा कुछ ही दिनों पहले पैदा हुआ था, ऐसे में वो इतना ताकतवर नहीं था कि अपनी रक्षा कर पाता. भूखा तेंदुआ उसे लेकर पलक झपकते ही ऊपर पेड़ पर चढ़ गया. 54 साल के स्कॉट हाइमन ने इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा है कि शेरनी के छोड़कर जाने के बाद तेंदुए ने शावक की जान ले ली. हम शेर के बच्चे की मौत के सबसे क्रूर क्षण को कैमरे में कैद नहीं कर पाए. यकीनन जो वीडियो उन्होंने शेयर किए हैं वो देखकर भी आपका दिल दहल जाएगा.

    ये भी पढ़ें- Shocking: चौराहे पर पहुंचीं 50 एयर होस्टेसेज़, फिर अचानक उतारने शुरू कर दिए कपड़े !

    Tags: Leopard attack, Shocking news, Wildlife news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें