होम /न्यूज /अजब गजब /मैदान में घास खा रहा था जेब्रा, शेरनियों ने मिलकर बना लिया निवाला, रोंगटे खड़े कर देगा Viral Video

मैदान में घास खा रहा था जेब्रा, शेरनियों ने मिलकर बना लिया निवाला, रोंगटे खड़े कर देगा Viral Video

ये वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं.  (Credit- YouTube/Maasai Sightings)

ये वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. (Credit- YouTube/Maasai Sightings)

Lion Attack on Zebra: वायरल वीडियो में कुछ शेर मिलकर एक जेब्रा के ऊपर टूट पड़ते हैं और बेखबर जेब्रा झटके से उनका शिकार ...अधिक पढ़ें

Wildlife Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो दिखाई देते हैं. हालांकि सारे वीडियो लोगों को पसंद नहीं आते हैं लेकिन जंगली जानवरों से जुड़े हुए वीडियो लोगों को पसंद आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें शेरनियों ने मिलकर एक जेब्रा को शिकार बना डाला. आप भी इस नज़ारे को देखकर सहम जाएंगे.

जंगल में रहने वाले जानवरों का एक ही कानून है, वो अगर अपनी जान के लिए संघर्ष कर सकते हैं तो उनकी ज़िंदगी बढ़ जाती है वरना किसी भी वक्त उन पर शिकारी हमला कर देता है. वायरल वीडियो में भी कुछ शेरनियां मिलकर एक जेब्रा के ऊपर टूट पड़ते हैं और बेखबर जेब्रा झटके से उनका शिकार हो गया. ये वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

अकेले खड़े जेब्रा पर पड़ी शेरनियों की नज़र
वायरल वीडियो में दो शेरनियां घूम रही हैं. घूमते-घूमते अचानक उनकी नज़र जेब्रा पर पड़ जाती है. जेब्रा को देखते ही उनकी चाल धीमी पड़ जाती है और वो घात लगाकर उसकी तरफ बढ़ने लगती हैं. धीरे-धीरे अफने कदम बढ़ाते हुए शेरनियां जेब्रा के बहुत करीब पहुंच जाते हैं. करीब पहुंचने के बाद शेरनी तेज़ी से जेब्रा की ओर बढ़ने लगती है और तेज़ी से उस पर हमला कर देती है. इस दौरान दूर खड़ा जेब्रा का झुंड बेबस होकर अपने साथी को मरता हुआ देखता है.

" isDesktop="true" id="5341241" >

लोगों को आई जेब्रा पर दया
इस खौफनाक वीडियो को Maasai Sightings नामक यूट्यूब चैनल से 6 जनवरी को शेयर किया था. अब तक इसे 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हज़ारों लोगों ने इसे पसंद किया है. करीब 200 लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए जेब्रा से सहानुभूति जताई है. हालांकि जंगल का यही नियम है, जहां एक का पेट भरने के लिए दूसरे को जान देनी पड़ती है.

Tags: Ajab Gajab, Amazing wildlife video, Wildlife Viral Video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें