सौ.Pinterest: पत्थरों में घुलमिल कर प्यूमा ने उलझाया दिमाग, 8 सेकंड में तलाश कर सुलझाइए चैलेंज
ऐसी तस्वीर जो आपके दिमाग को झकझोर कर रख दे, एक झटके में आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति का पता लगाने में जुट जाएं. वो सामान्य तस्वीर नहीं हो सकती, बल्कि उसे कहते हैं ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर. जिसमें छुपी चुनौती आपको दिमागी कसरत के लिए मजबूर कर देती है और आपको हर ढंग से सोचने के लिए भी उकसाती है ताकि आप अपनी बुद्धिमत्ता और हाई आई क्यू लेवल साबित कर सकें. तो जुट जाइए एक और ऑप्टिकल भ्रम चुनौती को सुलझाने में.
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर आपको चट्टानों के पीछे पहाड़ी शेर को खोजने की चुनौती दे रही है. लेकिन दावा है कि तेज नजर होने के बावजूद आप उसे खोज नहीं पाएंगे. अगर आपको अपने पैनी नज़रों पर पूरा भरोसा है तो 8 सेकंड में खोजकर निकालिए चट्टान में छुपा पहाड़ी शेर.
क्या आपने देखा पहाड़ पर छुपा प्यूमा
इस तस्वीर में जिस पहाड़ी शेर को खोजने की चुनौती दी गई है उसे ‘प्यूमा’ भी कहते हैं जो पहाड़ों पर ही रहते हैं और पहाड़ जैसे ही दिखते हैं. तभी तो आसानी से चट्टानों में घुल मिल जाते हैं. ऐसे में उनकी तलाश करना किसी के लिए भी आसान नहीं. लेकिन अगर आप अपने दिमागी कौशल का परीक्षण और प्रमाण देना चाहते हैं तो आठ सेकंड के भीतर चट्टान पर मौजूद शेर को खोजकर अपने दिमाग का लोहा मनवा सकते हैं.
पहाड़ी रंग में घुलमिल कर दे गया आंखों को धोखा
तस्वीरों में छुपी इन चुनौतियों को सुलझाने में लोग जी जान लगा देते हैं. दिमाग भी लगाते और अपनी पैनी नजरों से घूर घूरकर देखते हैं ताकि कहीं भी कोई गलती ना रह जाए. ऐसे में आप भी एक बार इस चुनौती को सुलझाने की कोशिश जरूर करके देखिये. यकीनन आपको ये बेहद मजेदार भी लगेगा और अपने दिमागी समझ और नजरिये का पता भी चल जाएगा. लेकिन इस चुनौती को सुलझाने में 99 फीसदी से ज्यादा लोग फेल साबित हुए हैं. क्लू के तौर पर इतना जान लीजिये चट्टान में छुपा प्यूमा पहाड़ी रंग में ही घुल मिल गया है. इसीलिए उसे आसानी से नहीं देखा जा सकता, पर वो तस्वीर में सबसे सामने दो पहाड़ियों की जुड़ाव वाली जगह पर बैठा हुआ है.
उम्मीद है अब भ्रम वाली चुनौती को सुलझाने में जुटे लोगों को कामयाबी मिल गई होगी और नजर आ गया होगा पहाड़ी शेर. लेकिन जो अब भी नाकाम रहे वो ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं समाधान.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news