दुनिया में आज भी कई लोग काले जादू (Black Magic) में विश्वास करते हैं. लोग तांत्रिकों के चक्कर में पड़कर अपना काफी नुकसान कर बैठते हैं. साउथ अफ्रीका(South Africa) में पुलिस को एक कपल के बैग में शेर का कटा हुआ सिर (Lion Head Found) मिला है. इसके बाद वहां सनसनी मच गई. पुलिस ने कपल को तब पकड़ा जब वो इस सिर को एक तांत्रिक के पास बेचने जा रहे थे. इस सिर से तांत्रिक काले जादू की दवा बनाने वाली थी. शेर के कटे सिर के बदले तांत्रिक कपल को 18 लाख देने वाला था.
द सन की खबर के मुताबिक, पुलिस ने कपल को तांत्रिक से मुलाकात से ठीक पहले पकड़ा. दरअसल, पुलिस को कपल के हावभाव से कुछ गड़बड़ का संदेह हो गया था. इसके बाद एक मिडिलमैन के जरिये कपल से पुलिस ने मीटिंग फिक्स की और इस मामले का खुलासा हो पाया. कपल की पहचान 59 साल के जोसफ मोड़ीमे और 54 साल की एमिली मशाबा के तौर पर हुई. दोनों अपने साथ बैग में शेर का कटा सिर लेकर जा रहे थे.
पुलिस ने कपल को National Environmental Management Biodiversity Act 2004 के तहत अरेस्ट किया. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि कपल ने इस सिर को शिकारी से खरीदा था या फिर साउथ अफ्रीका में होने वाले शेरोन के इलीगल फार्म से. बता दें कि इस देश में शेरों की फार्मिंग की जाती है. इसमें जिन शेरों को पाला जाता है, बाद में उन्हें मारकर उनकी हड्डियां बेची जाती है.
National Prosecuting Authority के प्रवक्ता Henry Mamothame के मुताबिक़ ये कपल एक तांत्रिक की तलाश में था. जब टीम को ये जानकारी हुई कि एक कपल जोरों से तांत्रिक की तलाश कर रहा है तभी उन्हें शक हुआ. इसके बाद कपल से पुलिस ने पूछताछ की. पहले दोनों सकपका गए. जब पुलिस ने उनसे बैग मांगा तो भी उन्होंने बैग दिखाने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया और उन्होंने कपल को हिरासत में ले लिया.
जब कपल के बैग की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गए. उनके बैग में शेर का कटा हुआ सिर था. सख्त पूछताछ में कपल ने सारी असलियत बता दी. कपल ने बताया कि वो इस सिर को एक तांत्रिक को बेचने की तैयारी में थे. इस सिर से काला जादू किया जा सकता है. ऐसा उन्होंने सुना था. बदले में उन्हें करीब 18 लाख रुपए मिलते. फिलहाल दोनों अरेस्ट कर लिए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Black magic, Khabre jara hatke, Shocking news, South africa, Weird news