चोरों की बुद्धि काफी तेज होती है. किस तरह से पुलिस को चकमा देकर चोरी करनी है, इसी में उनका दिमाग घुसा रहता है. हर पल वो चोरी के नए ट्रिक्स ढूंढते रहते हैं. ब्रिटेन में इन दिनों चोरी के केसेस काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में एक तालेवाले की मदद से एक्सपर्ट्स (Locksmith Warning) ने लोगों को चोरी से बचने का तरीका बताया है. साथ ही तालेवाले ने चोरों का दरवाजा खोलने का ख़ास तरीका भी लोगों को बता दिया.
इस तालेवाले ने लोगों को वार्निंग दी कि एक ख़ास तरह से ये चोर अब लोगों के घरों के दरवाजे खोल रहे हैं. इसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है. लोग चोरी से बचने के लिए अलार्म से लेकर सीसीटीवी कैमरा तक लगा रहे हैं. लेकिन अब चोरों ने जो तरीका अपनाया है वो इन सब पर भारी पड़ रहा है. दरअसल, अब चोर सीधे घर के दरवाजों में ख़ास इक्विपमेंट लगा कर धमाका कर दे रहे हैं.
मैंचेस्टर कंपनी लॉकस्मिथ एल एंड एल के मुताबिक़, बीते कुछ समय से ब्रिटेन में ब्लोटॉर्च की बिक्री बढ़ गई है. चोर इसे घर के दरवाजों में लगाकर सीधे उड़ा देते हैं. लेकिन एल एंड एल कंपनी के बने लॉक्स में इस विस्फोट से बचने ले लिए ख़ास लॉक्स लगाए गए हैं. चोरों को अभी इसके बारे में नहीं पता था. इस कारण जब एक घर में वो इसी तरीके से धमाका कर अंदर घुसने की तैयारी में थे, तभी उनकी पोल खुल गई.
घमाके से घर में चोरों के घुसने की खबर ब्रिटेन की एक महिला ने भी ऑनलाइन शेयर की. महिला ने बताया कि आधी रात उन्हें धमाके की आवाज आई थी. जब वो नीचे गई तो वहां कोई नहीं था. ऐसे में वो वापस आकर सो गई. जब सुबह उसके पति ने दरवाजा खोला तो पाया कि उसके लॉक के पास काला निशान है और आधा लॉक टूटा हुआ है. अब महिला दरवाजे को बदल रही है. लेकिन ख़ुशी की बात ये थी कि बिना चाभी के विस्फोट के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. लोगों से एक्सपर्ट्स ने ऐसे धमाकों से बचने वाले लॉक्स लगवाने की अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Looting and robbery, Shocking news, Weird news