अगर कला आपके हाथ में है तो आप कुछ भी बना सकते हैं. ऐसे ही एक कलाकारी का नमूना इन दिनों लंदन के केंसिंग्टन (Kensington) शहर में बने एक घर में देखने को मिल रहा है. ये घर बेहद छोटे से एरिया में बना है. जिस जमीन पर इसका निर्माण हुआ है उसकी चौड़ाई सिर्फ 4 फ़ीट (House Made On 4 Metre Land) है. ये पूरा घर 15 सौ 87 स्क्वायर फ़ीट में बना है. लेकिन स्पेस की वजह से बिल्डर ने घर के साथ कोई समझौता नहीं किया है. घर को अंदर से देखने के बाद आपको अहसास ही नहीं होगा कि ये घर इतने कम स्पेस में बनाया गया है.
शहर के बीचोबीच बने इस घर में फुल साइज खिड़कियां लगी है. साथ ही बिल्डर ने पूरी कोशिश की है कि घर में नेचुरल लाइट्स आती रहे. ये घर चार मीटर चौड़ी जमीन पर बनी है लेकिन बिल्डर ने इसे चार मंजिला बनाया है. इस घर में तीन मास्टर बेडरूम के अलावा एक गार्डन भी बनाया गया है. बाहर से देखकर ऐसा लगेगा कि इतने छोटे स्पेस में भला कैसा ही घर बन सकता है लेकिन एक बार इस घर के अंदर एंट्री लेने के बाद लोगों की आंखें फ़टी रह जा रही है.
अंदर से दिखता है ऐसा
4 मीटर चौड़े इस घर के अंदर तीन बेडरूम है. इस जमीन पर चार मंजिला घर बनाया गया है. इसमें एक फुल मॉडर्न किचन बनाया गया है. किचन में सफ़ेद रंग के ड्रावर लगाए गए हैं. साथ ही लेटेस्ट गैजेट से किचन को कंप्लीट किया गया है. इसके अलावा ड्राइंग रूम में खिड़की से आते लाइट्स की वजह से इसका लुक आकर्षक बन गया है. ये अंदर से काफी स्पेशियस दिखाई देता है. प्रॉपर्टी की वैसे तो 1987 में ही बनाया गया था लेकिन हाल ही में इसका इंटीरियर चेंज कर इसे सेल पर लगाया गया है.
इतनी रखी गई है कीमत
अब आप सोच रहे होंगे कि चार मीटर जमीन पर बने इस घर की कीमत कुछ ज्यादा तो होगी नहीं. लेकिन आपको बता दें कि ये घर मार्केट में 17 करोड़ 58 लाख रुपए में बिकने को उतारा गया है. इसके इंटीरियर और सुविधाओं को देखते हुए लोग इसे खरीदने के लिए सामने आ रहे हैं. इसमें लोअर ग्राउंड फ्लोर पर डाइनिंग रूम और किचन है. जबकि ऊपर के फ्लोर्स पर बेडरूम, बाथरूम और एक गार्डन भी बनाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazing news, House, Property, Property investment, Property market