होम /न्यूज /अजब गजब /दिमागी बूस्टर की है तलाश, तो सुलझाइए ऑप्टिकल भ्रम चुनौती, बताइए तस्वीर में कहां छुपे हैं चार चेहरे?

दिमागी बूस्टर की है तलाश, तो सुलझाइए ऑप्टिकल भ्रम चुनौती, बताइए तस्वीर में कहां छुपे हैं चार चेहरे?

सौ.Fresherslive: तस्वीर में छुपे है 4 चेहरे, क्या आप सुलझा सकते हैं हिडन फेस चैलेंज?

सौ.Fresherslive: तस्वीर में छुपे है 4 चेहरे, क्या आप सुलझा सकते हैं हिडन फेस चैलेंज?

ऑप्टिकल भ्रम चुनौती में fresherslive की पेश की गई तस्वीर आपको दिमागी कसरत करा के ही मानेगी. दिमागी बूस्टर की तलाश में ज ...अधिक पढ़ें

जो लोग अपना दिमाग तेज करने और फुर्तीला बनाने के लिए नई नई तरकीबें खोजते रहते हैं उन्हें ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों वाली को सुलझाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए. क्योंकि शरीर की फिटनेस के लिए जिम और एक्सरसाइज तो वहीं दिमागी कसरत के लिए तस्वीर में छुपे भ्रम ही बेहतर होते हैं. जो आपको उलझाकर दिमागी बूस्टर का काम करते हैं आप में अभी तो तस्वीरों वाली ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों को दिमागी कसरत का दर्जा भी दिया जाता है. तो दिमागी कौशल को बेहतर करने की होड़ में जुटे लोगों के लिए फिर से पेश हो रही हैं तस्वीर में छुपी मजेदार चुनौती.

Hidden face optical illusion: ऑप्टिकल भ्रम चुनौती में fresherslive की पेश की गई तस्वीर आपको दिमागी कसरत करा के ही मानेगी. दिमागी बूस्टर की तलाश में जुटे लोगों के लिए ये चुनौती खास है. जहाँ एक ही तस्वीर में चार चेहरों की तलाश आपका दिमाग चकराने के लिए काफी होगी. तो अगर अपनी इंजेलीजेंस पर भरोसा है तो 10 सेकंड में सुलझाइए पहेली.

क्या आपको नज़र आए तस्वीर में छुपे 4 चेहरे?
ऑप्टिकल इल्यूजन मस्तिष्क को धोखा देने की एक तकनीक है जो यह विश्वास दिलाता है कि तस्वीर में कुछ तो मौजूद है मगर क्या, यही तो आसानी से समझ में नहीं आता. शार्प दिमाग वालों के लिए एक और पेचीदा हिडन फेस ऑप्टिकल इल्यूजन है. जिसमें 10 सेकंड के भीतर आपको चार चेहरों की तलाश करनी होगी. जो तस्वीर में दिख रहे एक शख्स के इर्द गिर्द ही कहीं मौजूद हो सकता है. लेकिन वो चेहरे कहाँ और किस आकार में मौजूद हैं इसकी तलाश करना आपका काम है. ताकि आप अपना दिमाग चला सकें और दिमागी कसरत भी कर सके.

optical illusion photo

10 सेकंड में खोजने हैं तस्वीर में छुपे चेहरे

मज़ेदार है चेहरे की तलाश वाली चुनौती
उम्मीद है तस्वीर में छिपे चेहरों की तलाश में जुटे लोग अपनी ओर से पुरज़ोर कोशिश कर चुके होंगे. मुमकिन है कि कुछ लोगों को कामयाबी भी हाथ लग चुकी होगी. लेकिन जिनके हाथ में नाकामी आई है उन्हें भी ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये पहेलियां आपके एंटरटेनमेंट और दिमागी कसरत के लिए होती हैं ना कि निराशा फैलाने के लिए. ऐसे में ऊपर दी गई तस्वीर में आपको सही जवाब के तौर पर वो चार चेहरे साफ नजर आ जाएंगे, जो लाल घेरे में मौजूद हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें