होम /न्यूज /अजब गजब /ढूंढ रहे थे किराये का घर, मकान माल‍िक ने मांग ल‍िया लिंक्‍डइन एकाउंट, आख‍िरकार हुआ क्‍या ?

ढूंढ रहे थे किराये का घर, मकान माल‍िक ने मांग ल‍िया लिंक्‍डइन एकाउंट, आख‍िरकार हुआ क्‍या ?

बेंगलुरु में किराये का घर तलाश रहे शख्‍स का ट्वीट (Photo-Twitter-@0xGoutham)

बेंगलुरु में किराये का घर तलाश रहे शख्‍स का ट्वीट (Photo-Twitter-@0xGoutham)

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर बेंगलुरु (Bengaluru) के एक शख्स का किडनी बेचने का एड वायरल हुआ था. लिखा था, लेफ्ट किडनी ऑ ...अधिक पढ़ें

इस बात में कोई दोराय नहीं कि किराये का घर तलाशना अपने देश में टेढ़ी खीर है. बात अगर मेट्रो शहरों की करें तब तो और भी मुश्किल काम है क्‍योंकि वहां तो बहुत सारी बाधाएं आती हैं. मकान मालिक अपने घरों को किराए पर देने से पहले इसतने सारे सवाल करते हैं, इनती अलग-अलग चीजें मांगते हैं कि कई बार तो दिमाग खराब हो जाता है. हालांकि, ट्विटर यूजर गौतम से एक मकान माल‍िक ने ऐसी डिमांड रख दी कि उन्‍होंने कल्‍पना भी नहीं की होगी. आप यकीन नहीं करेंगे. उनसे उसकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल की डिटेल्‍स मांग ली गई. गौतम ने अपना अनुभव ट्विटर पर शेयर किया तो हंगामा मच गया.

व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए गौतम ने लिखा, बेंगलुरु के इंदिरानगर में हाउस हंटिंग का 12वां दिन. तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे उन्‍हें अपनी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल शेयर करने के लिए कहा गया था. अपनी खुद की पोस्ट का जवाब देते हुए, उन्होंने एक अन्य व्यक्ति के साथ एक बातचीत साझा की, जहां उन्हें अपने बारे में एक छोटा सा लेख भी शेयर करने को कहा गया, जिसमें उनके बारे में पूरी जानकारी हो.

इंटरव्‍यू के बाद हाउस इंटरव्‍यू क्रैक करना जरूरी
पोस्‍ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब तक इस ट्वीट को करीब 1.5 लाख बार देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. साथ ही, शेयर को 900 के करीब लाइक्स मिले हैं. लोगों ने वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें अपना प्रोफाइल भेजने के बाद किराए का मकान मिल गया. गौतम ने कहा, बेंगलुरु में जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के बाद, आपको हाउस इंटरव्यू क्रैक करने की भी आवश्यकता है!

शुक्र है सीवी नहीं मांगा
एक ट्विटर यूजर ने मजाक में लिखा, प्रोफाइल मिल जाने के बाद कह दिया होगा कि हम आपसे फ‍िर बात करेंगे. हालांकि, गौतम ने उनका जवाब भी दिया. लिखा, पहली बार तो उन्‍होंने खारिज ही कर दिया. एक अन्‍य यूजर ने कमेंट किया, शुक्र है आपसे उन्‍होंने सीवी नहीं मांगा. तीसरे ने लिखा, बेंगलुरु में काफी कुछ हो रहा है, मैं अपने कुछ दोस्तों को जानता हूं जो किराए के लिए अच्छी रकम देने को तैयार हैं लेकिन उनसे बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं और फिर किराया बढ़ा दिया जाता है. वे अभी भी एक घर की तलाश कर रहे हैं. एक अन्‍य शख्‍स ने लिखा, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें