होम /न्यूज /अजब गजब /बाप की अय्याशी... जीती थी 20 अरब रुपये की लॉटरी, हर सप्ताह खर्च किए एक करोड़, बच्चों को कंगाल बनाकर मरा

बाप की अय्याशी... जीती थी 20 अरब रुपये की लॉटरी, हर सप्ताह खर्च किए एक करोड़, बच्चों को कंगाल बनाकर मरा

संभलकर पैसे खर्च करना एक कला है. कई लोग इसमें मात खा जाते हैं और जल्द ही कंगाली की ओर बढ़ने लगते हैं.

संभलकर पैसे खर्च करना एक कला है. कई लोग इसमें मात खा जाते हैं और जल्द ही कंगाली की ओर बढ़ने लगते हैं.

कहते हैं न कि लक्ष्मी बहुत चंचल होती है. इसे संभालकर रखना हर किसी के बस की बात नहीं होती. कुछ ऐसी ही कहानी है एक पिता क ...अधिक पढ़ें

औलाद के नालायक होने की कहानी आपने कई दफा सुनी होगी, लेकिन यह कहानी एक बाप के नालायक होने की है. कहानी की शुरुआत एक दशक से ज्यादा समय पहले यानी 12 जुलाई 2011 को होती है. दो बच्चों के एक खुशहाल परिवार में लक्ष्मी अवतरित होती है. उस परिवार को एक झटके में 20 अरब रुपये से अधिक का रकम मिलता है. इससे पूरा परिवार खूशी के मारे झूम उठता है. इन पैसों से वह परिवार सबसे पहले अपने लिए एक खूबसूरत कोठी और कई लग्जरी गाड़ियां खरीदता है. फिर तमाम कंपनियों में पैसे निवेश करता है. वह परिवार खुद को दुनिया का एक सबसे सुखी परिवार बनाने में लगा रहता है. उसके पास किसी चीज की कमी नहीं रहती. लेकिन, करीब सात साल बाद 2018 में कलह शुरू होता है. परिवार टूट जाता है. पिता पैसों को पानी की तरह बहाने लगाता है. वह हर सप्ताह औसतन एक करोड़ रुपये खर्च करता है. फिर घर में कंगाली आने लगती है. बेटे कुछ ही समय के भीतर कंगाली के दौरा में आने लगते हैं. उधर, पिता किडनी फेल होने की वजह से 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देता है.

यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि वास्तविक घटना है. बीते सप्ताह पूरी दुनिया में इस घटना की चर्चा हुई. पिता की मौत 2019 में ही हो जाती है. लेकिन इस परिवार के दस्तावेज और बैंक डिटेल अभी सामने आए हैं. इससे पता चलता है कि किस तरह पिता ने पैसे बर्बाद किए और अपने ही बच्चों को कंगाली के दौर में ढकेलते हुए खुद दुनिया से अलविदा कहकर चला गया.

लगी थी इतिहास की सबसे बड़ी लॉटरी
यह घटना है ब्रिटेन के स्कॉटलैंड की. स्कॉटलैंड के नॉर्थ ऑयरशायर के रहने वाले कोलिन वेर ने 2011 में रिकॉर्ड 25.76 करोड़ डॉलर (करीब 21 अरब रुपये) की लॉटरी जीती थी. उस वक्त EuroMIllions लॉटरी कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत थी. ब्रिटिश न्यूजपेपर फॉक्स न्यूज की वेबसाइट के मुताबिक लॉटरी जीतने के बाद यह परिवार बेहद खुश था. वेर और उनकी पत्नी क्रिस्टीन ने सबसे पहले 46.86 करोड़ रुपये का एक खूबसूरत घर खरीदा. इसके अलावा इस घर को अपने हिसाब से रिनोवेट कराने पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए गए. वेर ने ग्लासगो के एक फुटबॉल क्लब में 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. इसके अलावा उन्होंने वेर चेरिटेबल ट्रस्ट बनाया. उन्होंने स्कॉटिश नेशनल पार्टी को चंदा भी दिए. उन्होंने लग्जरी गाड़ियों का एक काफिला भी बनाया. इसमें जैगुआर एफ-पेस एसयूवी, बेंटले, मर्सीडिज बेंज वी क्लास और मर्सीडिज बेंज ई क्लास जैसी गाड़ियां थीं.

" isDesktop="true" id="5302239" >

लेकिन, संभवतः खुदा से पैसों की ये बर्बादी देखी नहीं गई. वेर के परिवार में कलह शुरू हुआ. 2018 में उनकी पत्नी उनसे अलग हो गई. इस तलाक में वेर को अपनी करीब आधी संपत्ति क्रिस्टीन को देनी पड़ी. 2018 में यह हिस्सेदारी करीब 8.1 करोड़ डॉलर (करीब 6.6 अरब रुपये) थी. अब वेर अकेले हो गए. फिर भी उनके पास तभी करीब 5 करोड़ डॉलर (करीब 4 अरब रुपये) थे. उन्होंने इस दौरान खूब पैसे खर्च किए. रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में किडनी फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई. मौत से पहले वह समंदर के किनारे एक हवेली में रह रहे थे. उसकी कीमत करीब 1.3 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) है. इसके अलावा दास्तावेजों से पता चलता है कि उनके खाते और निवेश की गई कंपनियों में उनकी कुल पूंजी करीब 10 करोड़ रुपये है.

Tags: Ajab Gajab news, Lottery

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें