वेडिंग सीजन (Wedding Season 2021) की शुरुआत होने वाली है. खरमास की वजह से बीते कुछ समय से कोई भी मांगलिक काम नहीं हो रहा था. लेकिन अब मकर संक्रांति के बाद फिर से मांगलिक कार्यक्रम होने लगे हैं. नवंबर के बाद से भारत में शादियां नहीं हो रही थी. लेकिन आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई ना कोई वेडिंग वीडियो वायरल होता ही रहता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दूल्हे की किस्मत फूटते-फूटते बची.
शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन का इन्तजार कर रहा था. थोड़ी देर बाद दुल्हन भी शर्माते हुए घूँघट में मंडप में आई. उसके चाल को देखकर शादी में शामिल होने आए कई लोगों को शक तो हुआ लेकिन किसी ने कुछ कहा नहीं. हालांकि थोड़ी देर बाद मामला खुलते ही वहां हंगामा मच गया. दरअसल, मंडप में दुल्हन के लिबास में एक लड़का बैठा हुआ था. इसी का वीडियो वायरल हो गया.
मामला उत्तर प्रदेश के भदोही का है. कहा जा रहा है कि ये प्यार में आशिकी का अंजाम था. बताया गया कि लड़के को दुल्हन से प्यार था. लेकिन परिवार वाले शादी के लिए नहीं मने. इस वजह से लड़की की शादी किसी और के साथ की जा रही थी. तभी लड़की का प्रेमी दुल्हन के लिबास में लड़की से मिलने आ धमका. लेकिन लोग उसे ही दुल्हन समझ बैठे और मंडप में बिठा दिया.
View this post on Instagram
हालांकि, लड़की के परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने दुल्हन का घूंघट हटा दिया. इसके बाद सारा मामला सामने आ गया. लड़के का प्लान फेल हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने लड़के को घेर लिया और पुलिस के हवाले करना चाहा. लड़के ने बताया कि वो सिर्फ अपनी प्रेमिका से मिलना चाहता था. लेकिन पुलिस के आने से पहले ही लड़का वहां से फरार हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Wedding, Wedding Ceremony