ठीक होने के बावजूद खराब हो जाता है कोरोना संक्रमित का फेफड़ा, डॉक्टर्स ने किया सनसनीखेज दावा

(फोटो: बोर्डपांडा वेबसाइट से)
डॉक्टर ब्रिटनी बेंकहेड केंडल ने किया दावा, धूम्रपान (Smoking) करने वालों से ज्यादा खतरे में हैं कोविड (Covid-19) पॉज़िटिव से निगेटिव हुए लोगों के फेफड़े. फिट महसूस होने पर नहीं हो रही कोई दिक्कत लेकिन भविष्य में हो सकती है बड़ी परेशानी. फेफड़ों की करवाएं जाँच.
- News18Hindi
- Last Updated: January 19, 2021, 4:17 PM IST
कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) रह चुके लोग इलाज के बाद ठीक तो हो रहे हैं लेकिन क्या उनके फेफड़े भी उतने ही ठीक हैं जितने वो खुद दिखाई दे रहे हैं? जी नहीं, अगर वो अपने फेफड़ों (Lungs) की जाँच करवाएं तो उनके फेफड़े एक बुरी तरह से धूम्रपान करने वाले इंसान से भी ज्यादा ख़राब होंगे.
ये बात हम नहीं कह रहे. यह बात कही है, टेक्सॉस टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेज सेंटर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ब्रिटनी बेंकहेड केंडल ने. डॉक्टर ने तीन तरह के लोगों के फेफड़ों की जाँच की है. इनमें एक पूरी तरह से स्वस्थ व्यक्ति, एक बुरी तरह से धूम्रपान करने वाला व्यक्ति और एक कोविड का पेशेंट शामिल था.

इन तीनों लोगों में सबसे ज्यादा ख़राब फेफड़े कोविड के पेशेंट रह चुके व्यक्ति के थे. डॉक्टर, मार्च से अब तक कोविड के हज़ारों पेशेंट का इलाज कर चुके हैं. डॉक्टर ने तीनों के फेफड़ों के एक्सरे को अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने इसमें फर्क को बेहतर तरह से समझाया है.
डॉक्टर ने अलग-अलग लोगों के फेफड़ों के एक्सरे को कम्पेयर किया है.स्वस्थ इंसान के एक्सरे बिलकुल साफ दिख रहे हैं और इसमें ज्यादा काला स्पेस है जिससे यह पता चल रहा है कि यह व्यक्ति हवा को ज्यादा मात्रा में और ज्यादा देर तक इन्हेल कर सकता है. धूम्रपान करने वाले के फेफड़े में जख्म और जमाव साफ़ नज़र आ रहा है, जो खतरे की ओर इशारा कर रहा है. वहीं, कोविड पॉज़िटिव रह चुके पेशेंट के फेफड़े हैं, जो लगभग पूरी तरह से सफेद दिख रहे हैं. जिसका मतलब है फेफड़े बुरी तरह से ख़राब हो चुके हैं.

डॉक्टर कहते हैं, कोविड पॉजिटिव से निगेटिव हुए किसी भी व्यक्ति से उसका हाल पूछने पर वह कहता है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन असलियत में उसके फेफड़े बिलकुल ठीक नहीं होते हैं. जो आगे उसको काफी दिक्कत देने वाले हैं.
ये बात हम नहीं कह रहे. यह बात कही है, टेक्सॉस टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंसेज सेंटर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ब्रिटनी बेंकहेड केंडल ने. डॉक्टर ने तीन तरह के लोगों के फेफड़ों की जाँच की है. इनमें एक पूरी तरह से स्वस्थ व्यक्ति, एक बुरी तरह से धूम्रपान करने वाला व्यक्ति और एक कोविड का पेशेंट शामिल था.

स्वस्थ व्यक्ति के फेफड़े (फोटो: boredpanda)
इन तीनों लोगों में सबसे ज्यादा ख़राब फेफड़े कोविड के पेशेंट रह चुके व्यक्ति के थे. डॉक्टर, मार्च से अब तक कोविड के हज़ारों पेशेंट का इलाज कर चुके हैं. डॉक्टर ने तीनों के फेफड़ों के एक्सरे को अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने इसमें फर्क को बेहतर तरह से समझाया है.

धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के फेफड़े (फोटो: boredpanda)
डॉक्टर ने अलग-अलग लोगों के फेफड़ों के एक्सरे को कम्पेयर किया है.स्वस्थ इंसान के एक्सरे बिलकुल साफ दिख रहे हैं और इसमें ज्यादा काला स्पेस है जिससे यह पता चल रहा है कि यह व्यक्ति हवा को ज्यादा मात्रा में और ज्यादा देर तक इन्हेल कर सकता है. धूम्रपान करने वाले के फेफड़े में जख्म और जमाव साफ़ नज़र आ रहा है, जो खतरे की ओर इशारा कर रहा है. वहीं, कोविड पॉज़िटिव रह चुके पेशेंट के फेफड़े हैं, जो लगभग पूरी तरह से सफेद दिख रहे हैं. जिसका मतलब है फेफड़े बुरी तरह से ख़राब हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के फेफड़े (फोटो: boredpanda)
डॉक्टर कहते हैं, कोविड पॉजिटिव से निगेटिव हुए किसी भी व्यक्ति से उसका हाल पूछने पर वह कहता है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन असलियत में उसके फेफड़े बिलकुल ठीक नहीं होते हैं. जो आगे उसको काफी दिक्कत देने वाले हैं.