जबसे कोरोना (Corona) आया है, तबसे ऑनलाइन क्लासेस का चलन बढ़ गया है. स्कूल बंद होने की वजह से बच्चे घर से ही क्लासेस कर रहे हैं. इसकी वजह से उनके हाथ में मोबाइल देना हर पेरेंट्स की मज़बूरी बन गई है. पहले जहां बच्चे फोन मिलने पर कार्टून देखते थे, अब इन बच्चों का दिमाग दूसरी चीजों में भी लगने लगाहै. सोशल मीडिया पर मलेशिया (Malaysia) के एक पेरेंट्स ने ऐसा ही एक वार्निंग भरा पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को एक महिला ने शेयर किया. वैसे तो शेयर हुए स्क्रीनशॉट मासूमियत दिखा रहे थे लेकिन इसमें चिंता की बात भी छिपी हुई थी.
वायरल हुए पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किये गए थे. इसमें महिला का बेटा, जिसकी उम्र 10 बताई जा रही है, अपनी ही हमउम्र लड़की से चैट करता था. इस बातचीत में दोनों एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने की बात करते दिखे. चैट शेपटा चलता है कि दोनों एक म्युच्युअल दोस्त के जरिये मिले थे. दोनों ने पहले एक-दूसरे से पूछा कि क्या वो सिंगल है? इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की बात शुरू हुई.
कपल की तरह कर रहे थे बात
आगे की बातचीत में दोनों कपल की तरह बातें करते देखे गए. दोनों ने एक-दूसरे का निकनेम भी रखा. इस बातचीत का स्क्रीनशॉट मां ने शेयर किया. बच्चे कब से बातें कर रहे थे ये साफ नहीं है लेकिन बीच के कई चैट डिलीट किये हुए हैं. बच्चे क्लास 2 के स्टूडेंट हैं और इस तरह की बातचीत ने उनके पेरेंट्स को हैरान कर दिया. पेरेंट्स को लगता था कि बच्चे पढाई कर रहे हैं लेकिन असल में यहां रोमांटिक चैट्स हो रहे थे.
दूसरे पेरेंट्स को दी वार्निंग
पेरेंट्स ने दूसरे पेरेंट्स को वार्निंग देते हुए लिखा कि अपने बच्चों का मोबाइल जरूर चेक करें. इससे पता चल पाएगा कि आखिर आपका बच्चा कर क्या रहा है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कि ये मासूम है लेकिन कई लोगों के लिए ये चिंता की बात लगी. एक ने लिखा कि महिला को सामने वाले बच्चे के पेरेंट्स से बातचीत करनी चाहिए. एक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि एक बार उसके पेरेंट्स ने भी उसकी चैट पढ़ ली थी और मोबाइल छीन लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Online Study, Shocking news, Viral news, Weird news