दुनिया के हर इंसान के लिए उसकी शादी काफी इम्पोर्टेन्ट होती है. शादी के एक-एक मिनट लोगों की यादों में बस जाते हैं. लोग अपनी शादी की यादों को सहेजने के लिए वेडिंग एल्बम (Wedding Album) से लेकर वीडियो बनवाते हैं. इन्हें लोग अपनी जान से ज्यादा अच्छे से सहेज कर रखते हैं. अगर इन यादों को कोई नुकसान पहुंच जाए, तब क्या हो? ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला दूसरी बार शादी करने की ख्वाहिश जता रही है क्यूंकि उसकी शादी की एल्बम बाढ़ के कारण बर्बाद हो गई.
जी हां, ये वीडियो ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसे मलेशिया में आए आध के बाद रिकॉर्ड किया गया. वहां बीते हफ्ते बाढ़ ने काफी तबाही मचाई. इस बीच जब एक रिपोर्टर ने बाढ़ प्रभावितों का इंटरव्यू लिया, तो उसमें एक महिला ने अपना ज दुःख बयान किया, वो वायरल हो रहा है. इसमें महिला ने अपनी शादी की एल्बम दिखाते हुए कहा कि बाढ़ में उसकी तस्वीरें खराब हो गई. ऐसे में अब वो दूसरी बार शादी करना चाहती है.
लोगों को महिला के बोलने का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इसमें महिला ने कई पंचलाइन्स का इस्तेमाल किया. अपनी शादी की तस्वीरों को दिखाते हुए महिला ने कहा कि बाढ़ में उसकी शादी की तस्वीरें खराब हो गई. ऐसे में उसने अपने पति से पूछा कि क्या वो दुबारा शादी कर सकती है? जरा ठहरिये, ये महिला किसी और से नहीं, बल्कि अपने पति के ही साथ दुबारा शादी करना चाहती है ताकि वो फिर से फोटोज खिंचवा सके. हालांकि, महिला के पति ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है.
“Habis gambar kahwin, kita mana boleh kahwin lagi sekali. Dah 20 tahun kahwin, sekali je kahwin”
Sis 😂😂😂😂😂 hahaha adoi pic.twitter.com/ZCFMVzBn4P
— Aiyuri (@aiyuri_tissi) December 23, 2021
महिला ने रिपोर्टर को अपना दुख बताते हुए कहा कि लोग अपनी जिंदगी में एक ही बार शादी करते हैं. मेरी शादी को 20 साल हो गए. अब तस्वीरों के खराब होने के बाद जब मैंने पति से दुबारा शादी का पूछा तो उन्होंने इंकार कर दिया. महिला ने वीडियो के आखिरी में जिस अंदाज में अल्लाह कहा वो भी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Flood, Khabre jara hatke, Malaysia, Shocking news, Weird news
छात्र को बनाया गया एक दिन का शैडो सीटीएम, अधिकारी बन छात्र ने दिए निर्देश; देखें Photos
Upcoming Movies: लाल सिंह चड्ढा से लेकर कार्तिकेय 2 तक, इस वीक रिलीज होने वाली हैं साउथ की ये 6 बड़ी फिल्में
Kajal Raghwani Pics: काजल राघवानी को नहीं है 'संघर्ष 2' से बाहर होने का कोई गम! कर रहीं चिल, देखें फायर लुक