दुनिया में आपने कई तरह के रईस देखे होंगे. कुछ अपने पुरखों के पैसों से अमीर बनते हैं तो कुछ अपनी मेहनत के दम पर पैसे कमाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सेल्फ मेड बिलियनेयर (Self Made Billionaire) की चर्चा हो रही है. पहले जॉनी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिये पैसे कमाए थे. अब उसने अपनी प्रेमिका के बेडरुम में उसके बेड पर लेटकर नए तरीके से 10 अरब रुपए कमाए. जॉनी की गिनती ब्रिटेन के सबसे अमीर युवाओं में होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसने ये संपत्ति अपने पूर्वजों से पाई. उसने 2020 में, जब लॉकडाउन लगा था, तब वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बनाया था. इसी ऐप के जरिये उसने पैसे बनाए.
Hopin नाम के इस ऐप के लिए जॉनी ने पहले फंड जमा किया. उसके बाद ऐप को बनाकर उसने भरपूर पैसे कमाए. मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट जॉनी को इस ऐप का आइडिया कोविड से 2 साल पहले ही आ गया था. लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपना प्लान जमीन पर उतार पाता इसलिए वो धीरे-धीरे इस ऐप पर काम करने लगा. 2018 में लंदन में अपनी प्रेमिका के बेडरुम में लेते हुए उसने इस ऐप की कोडिंग की. ये कोडिंग ज़ूम कॉल की तरह ही है. इसमें आप लाइव वीडियो कॉल्स कर सकते हैं. साथ ही ये ऑर्गनाइजेशन के स्टाफ को रिमोट नेटवर्क पर काम करने का मौका देता है.
लांच होने के सालभर बाद इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोग यूज करते हैं,जिसकी वजह से इसकी वैल्यू 4 खरब 12 अरब 46 करोड़ 79 लाख 57 हजार रुपए से अधिक हो चुकी है. इस ऐप के यूजर्स में अमेरिकन एक्सप्रेस और हेवलेट पैकर्ड भी शामिल हैं. इस ऐप की वजह से जॉनी की गिनती संडे टाइम्स रिच लिस्ट में एक सौ तेरहवे नंबर पर होती है. अपनी कामयाबी की वजह जॉनी काम के प्रति निष्ठा को बताते हैं. उन्होंने कहा कि अपने दोस्तों के लिए वो काफी बोरिंग हैं. वो ना ड्रिंक करते हैं ना पार्टी करते हैं. ऐसा कुछ भी उन्हें पसंद नहीं है.
अब जॉनी ने अचानक से 10 अरब रुपए कमा लिए हैं. उन्होंने कंपनी के कुछ स्टेक बेचे हैं. इसके जरिये उनकी काफी कमाई हो गई है. ऐप के बारे में जॉनी का कहना है कि इस ऐप की वजह से लोगों को मीनिंगफुल कनेक्शन बनाने का मौका मिला है. लोग लाइव इवेंट्स को और अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैं. उन्हें उम्मीद है कि आगे वो इस ऐप में और भी ऐसे कई फीचर्स ऐड करेंगे, जिससे लोगों को ये ऐप इस्तेमाल करना और सुविधाजनक लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, App, Earn money, How to earn money, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news