सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो फनी होते हैं तो कुछ शॉकिंग. हालांकि, कई बार वीडियो की शुरुआत किसी और ही एंगल से होती है लेकिन उसका अंत वैसा नहीं होता जैसा सोचा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स जलती हुई लकड़ी के साथ स्टंट करता नजर आया. शख्स ने लकड़ी को अपने अंडरवियर (Man Put Fire In Underwear) में डाला और इसके बाद जो हुआ उसने वीडियो को वायरल कर दिया.
वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है जिसके हाथ में जलती हुई लकड़ी थी. शख्स ने पहले इस लकड़ी को हवा में लहराया. इसके बाद उसने स्टंट करते हुए लकड़ी को अपने अंडरवियर में डाल दिया. लकड़ी को पांच सेकंड के लिए पैंट के अंदर रखा. इसके बाद थोड़ी देर के लिए लकड़ी बाहर निकाल उसने अंडरवियर में झाँका.
तीन सेकंड तक अंदर झांकने के बाद शख्स ने जो किया, उसे देख लोगों की हंसी छूट गई. शख्स इतनी तेज चीखा कि सब हैरान रह गए. कहां तो शख्स स्टंट कर लोगों की वाहवाही बटोरना चाहता था. लेकिन उसके साथ उल्टा ही हो गया. स्टंट करने के चक्कर में उसका प्राइवेट पार्ट जल गया. जले प्राइवेट पार्ट को पकड़ कर शख्स चीखने लगा.
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mhatre_aryan_42 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी किये. लोग हैरत में हैं कि आखिर क्या सोचकर इस शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में जलती हुई लकड़ी डाली थी. लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram Post, Instagram video, Khabre jara hatke, Shocking news, Viral video, Weird news