इस व्यक्ति ने ब्रिस्बेन मजिस्ट्रेट अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया. (फोटो- सांकेतिक तस्वीर- FLYSCOOT FCABOOK)
Viral News: कई लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते हैं. कुछ ऐसा ही मंजर एक फ्लाइट में देखने को मिला. एक शख्स ने फ्लाइट में सारी शर्मों हया तो ताक पर रख दिया और सबके सामने ही पेशाब कर दिया. ये घटना बाली से ब्रिस्बेन जा रही फ्लाइट पर हुई. घटना के बाद शख्स को कड़ी चेतावनी दी गई. कहा जा रहा है कि ये शख्स न्यूज़ीलैंड का है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया न्यूज़ 9 के मुताबिक 72 वर्षीय जेम्स ह्यूजेस बुधवार दोपहर इंडोनेशियाई से वापस उड़ान भर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी सीट पर बैठे हुए फर्श पर पेशाब कर दिया. जब उनका विमान उतरा तो ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अव्यवस्थित व्यवहार के लिए नोटिस जारी किया. बाद में उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस ने दावा किया कि 72 वर्षीय इस बुजुर्ग ने “उड़ान के दौरान शराब की कई छोटी बोतलें” पी लीं थी. और इसके बाद इसने विमान के फर्श पर पेशाब कर दिया. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, इस व्यक्ति ने ब्रिस्बेन मजिस्ट्रेट अदालत में अपना गुनाह कबूल कर लिया. बाद में उसे 12 महीने के लिए अच्छा व्यवहार करने के लिए एक बाउंड पर साइन करवाया गया. ब्रिस्बेन हवाई अड्डे के पुलिस कमांडर अधीक्षक मार्क कोलब्रान ने कहा कि “अपमानजनक” व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं है.
मिली चेतावनी
ब्रिस्बेन हवाई अड्डे पर एएफपी हवाई अड्डे के पुलिस कमांडर, अधीक्षक मार्क कोलब्रान ने कहा, किसी भी तरह का असामाजिक या अवैध व्यवहार अस्वीकार्य है और एएफपी इसे ऑस्ट्रेलिया के हवाई अड्डों पर बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “एएफपी को उम्मीद है कि शराब का सेवन करते समय यात्रियों की जिम्मेदारी होगी – परिवारों और अन्य यात्रियों को सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है और विशेष रूप से बीच उड़ान में हंगामा नहीं करना है, जो उड़ान और यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Flight, OMG News, Viral news
ग्राहकों की तो निकल पड़ी! नए मॉडल्स लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अपने इस पावरफुल फोन को किया भयंकर सस्ता, बस अब इतने में खरीदें
PICS: जब राखी सावंत ने विजय देवरकोंडा से की पति आदिल की तुलना, कही थी ये बात, अब खतरे में है...
IND vs AUS: भारत क्या अपने दांव में उलझ जाएगा? फाइनल का सपना खतरे में, 46 शतक के बाद भी सवाल इसलिए...