आज के समय में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. अनिमिटेड इंटरनेट के साथ ही लोग अब सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज देख अपना मन बहलाते हैं. इनमें से फ़ूड वीडियोज और ब्लॉगर्स को काफी अच्छा रेस्पोंस मिलता है. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अलग-अलग तरह के वीडियोज शेयर किये जाते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ फ़ूड वीडियोज वाकई अजीब होते हैं. किसी में रसगुल्ले की चाट खाते लोगों को देखा जाता है तो कुछ में आइसक्रीम की पकौड़ी. मैगी के साथ तो गजब का सितम हो गया है. कभी इसे फैंटा में पकाया जाता है तो कभी मैंगो शेक में.
हाल ही में मैगी के साथ हुए एक और अत्याचार का वीडियो शेयर किया गया. इसमें मैगी को प्याज मिर्च के तड़के साथ पेस्ट्री में पकाया गया. इस पेस्ट्री मैगी का वीडियो देखकर आपका भी मूड खराब हो जाएगा. जब इसे शेयर किया गया, तो लोगों ने इसे मैगी के साथ अत्याचार करार दिया. ये वीडियो कहां का है ये नहीं पता चल पाया है लेकिन कुछ लोगों ने कमेंट में इसे दिल्ली का बताया. हालांकि, ये श्योर नहीं है.
तेल में फ्राई हुई मैगी
इस पेस्ट्री मैगी को बनाने के लिए शेफ ने प्याज और मिर्च का तड़का लगाया. सबसे पहले तेल में इन दो चीजों का तड़का मारा गया. इसके बाद इसमें पेस्ट्री को मैश कर डाला गया. पानी के साथ पेस्ट्री को घोलने के बाद इसमें मैगी मिलाई गई. मैगी को पेस्ट्री में अच्छे से पकाकर इसे प्लेट में सर्व किया गया. जसिने भी इस वीडियो को देखा उसने नेगेटिव कमेंट ही किया. बता दें कि मैगी के साथ ऐसी कई एक्सपेरिमेंट वाले वीडियोज शेयर किये जाते हैं. किसी में मैगी को फैंटा में पकाया जाता है तो किसी में माज़ा के साथ. हाल ही में आमरस मैगी ने भी सुर्खियां बटोरी.
लोगों ने बताया घिनौना
इस वीडियो को अभी तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को देख हैरान हैं. कई ने इसे बनाने वाले को पाप लगने की बद्दुआ दी. अगर आप भी मैगी फैन हैं, तो इस वीडियो को देखकर आपका खून खौल जाएगा. कई लोगों ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में आरआईपी लिखा. वहीं कुछ ने लिखा कि अब उन्हें दुनिया छोड़ देना चाहिए. क्या आप ट्राई करना चाहेंगे ये पेस्ट्री मैगी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG Video, Weird news
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम