शख्स उफनती नदी को पार करता हुआ दिख रहा है. और लोग देखकर हैरान हैं. (Photo-instagram-OFFICIAL MAKASSAR INFO)
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज आते रहते हैं जिसे देखकर आप कहेंगे कि क्या पागलपन है. फोटो और सेल्फी के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. पर कई बार आपको ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे, वाह भाई बड़ा दिलेर इंसान है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टगा्ग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स उफनती हुई नदी को एक टेंपरेरी पुल के जरिए पार करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को देखकर लोग डर भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं कि क्यों और कैसे लोगों में जान पर खेलने की हिम्मत आ जाती है.
इंस्टाग्राम पर makassar_iinfo नामक अकाउंट से कुछ समय पहले यह वीडियो पोस्ट किया गया. यह इंडोनेशिया के साउथ सुलावेसी प्रांत का बताया जा रहा है. कैप्शन में लिखा है कि यहां की एक नदी में बाढ़ आई हुई है और पानी तेजी से उफान मार रहा है. नदी के दोनों छोर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं जो पानी का तांडव देख रहे हैं जो उफनकर पुल के ऊपर से बह रहा है. आप भी अगर होते तो शायद ही इस जगह से पुल पार करने के बारे में सोचते. पर एक शख्स दिलेर निकला.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
आराम से पार कर रहा पुल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे उफनती नदी के बीच वह पुल को पार करने की कोशिश कर रहा है. सामने से पानी उफन कर पुल पर आ रहा है और ये शख्स बड़े ही आराम से पुल पार कर रहा है. इसे देखकर लग रहा है मानों ये पुल पर टहलने के लिए आया हो. आसपास के लोग चिल्लाकर उसे वापस बुलाते हैं. कई लोग वीडियो भी बना रहे हैं तो कुछ के हंसने की भी आवाज आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलाके में अक्सर नदियां उफान पर रहती हैं. ऐसे वक्त में कोई भी नदियों के आसपास नहीं जाता. पानी की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. पर इस शख्स को कौन समझाए.
कहो करंट से भी टकराए जाएं…
वीडियो कुछ समय पहले पोस्ट किया गया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया. अब तक करीब 80 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे सुपरमैन बता रहे हैं तो कई इसे पागलपन करार दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, अगर आपके सामने यह स्थिति आए तो कोशिश करें कि भारी जूते आपके पैरों में हों. एक शख्स ने लिखा-वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. कहो करंट से भी टकरा जाएं.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news