सनकी आदमी ने अपने घर में जगह-जगह हैंड ग्रेनेड लटका रखे थे. (Credit- Shutterstock)
Live Grenade Decoration: घर की साफ-सफाई करके उसे सजाना हर तीज़-त्यौहार का हिस्सा होता है, लेकिन अगर कोई सजावट के नाम पर घर में सीधा मौत का सामान ही लटका दे, तो लोगों का डरना लाज़मी है. रंग-बिरंगी लाइट्स और सुंदर-सुंदर डेकोरेटिव आइटम्स दीवारों पर लटकाने से घर सुंदर लगता है लेकिन एक सनकी आदमी ने अपने घर में जगह-जगह हैंड ग्रेनेड लटका रखे थे और उसे खुद भी नहीं पता था कि वो कितना बड़ा खतरा मोल ले रहा है.
लोग जैसे खास मौकों पर अपना घर फूल-मालाओं से सजाते हैं, वैसे ही एक शख्स ने घर के आगे ज़िंदा ग्रेनेड लटका दिए. सनकी आदमी की करतूत देखकर आस-पास वाले डरकर भाग गए. ये घटना ब्रिटेन के कॉर्नवाल की है, जहां रहने वाले एक सनकी आदमी ने घर सजाने के लिए हैंड ग्रेनेड खरी लिया. उसे खुद नहीं पता था कि ये सारे ग्रेनेड ज़िंदा थे और वे कभी भी फट सकते थे.
ज़िंदा ग्रेनेड देखकर भौचक्की पुलिस
डेवोन एंड कॉर्नवॉल पुलिस के पास 31 जनवरी को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर एक फोन कॉल के ज़रिये सूचना मिली कि एक घर में 3 संदिग्ध हैंड ग्रेनेड लगे हुए हैं. तुरंत ही वहीं बम स्क्वॉड पहुंचा, जिसने हैंड ग्रेनेड को चेक किया. जब पता चला कि ये ज़िंदा हैंड ग्रेनेड है, जो कभी भी फट सकता है, तो उस जगह के आसपास की सड़कें ब्लॉक की गईं और सुरक्षित तरीके से उसे वहां से निकाला गया. तब जाकर वहां रहने वाले लोगों की जान में जान आई. पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर काफी हैरान रह गई.
घर सजाने के लिए ग्रेनेड लाया शख्स
जब इस मामले में शख्स से पूछताछ की गई तो उसने खुद बताया कि हैंड ग्रेनेड को सिर्फ घर में सजाने के मकसद से लाया था और उसे बिल्कुल आइडिया नहीं था कि ये ज़िंदा हैं. गनीमत ये रही कि ज़िंदा हैंड ग्रेनेड फटे नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कुछ ऐसा ही हुआ था, जब एक अमेरिकन कपल इज़राइल से अपने साथ स्मृति चिह्न के तौर पर ज़िंदा ग्रेनेड लेकर एयरपोर्ट पहुंच गया था. सिक्योरिटी के दौरान उसे देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, समंदर के बीच से निकलती है ट्रेन, 147 पिलर पर टिका 2.2 किमी. लंबा पुल
पति की मौत को नहीं हुआ एक साल, धनुष से दूसरी शादी करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक