साल 2021 में अप्रैल के महीने को बॉवल कैंसर यानी पेट के कैंसर को लेकर जागरूक करने के लिए डेडिकेट किया गया है. सोशल मीडिया पर Jazmin डोनोवन नाम की महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की स्टोरी लोगों के साथ शेयर की. जैमिन के प्रेमी Nathan Pritchard की मौत पिछले साल पेट के कैंसर से हो गई थी. जैमिन ने बताया कि कैसे दोनों के साथ-साथ डॉक्टर्स भी इस बीमारी को पेट दर्द समझते रहे. कैंसर का पता तब चला जब जान बचाना नामुमकिन हो गया.
जैमिन ने बताया कि नाथन को पेट दर्द की समस्या होती रहती थी. अक्सर उसके पेट में दर्द होता था. इस दौरान वो नॉर्मल कॉन्स्टिपेशन की दवा खा लेता था. पहले तो उसे थोड़ा आराम मिल जाता था लेकिन इसके बाद लगातार तीन महीने तक नाथन को पॉटी ही नहीं हुई. जब भी वो डॉक्टर के पास जाते उन्हें कॉन्स्टिपेशन की दवा देकर भेज दिया जाता था.
तीन महीने तक लगातार पॉटी ना होने से नाथन की हालत काफी खराब हो गई थी. उसका वजन तेजी से घटने लगा था. इसके बाद जब स्कैन किया गया तो पता चला कि पेट के अंदर ट्यूमर पॉटी को रोक रहा था. ये ट्यूमर नॉर्मल जांच में पकड़ में नहीं आया, जिसका नतीजा हुआ कि नाथन बॉवल कैंसर की चपेट में आ गया.
बॉवल कैंसर के सिम्प्टम पहले कॉन्स्टिपेशन जैसे ही होते हैं. लेकिन बाद में ये भीषण रूप ले लेता है. इसमें पेट के अंदर ब्लीडिंग होने लगती है. साथ ही आपको पॉटी नहीं होगी. लोगों का वजन भी तेजी से घटने लगता है. इंसान हमेशा थका-थका और बीमार सा महसुस करता है. पेट में मरोड़ की समस्या भी इसके कॉमन सिम्पटम्स में से एक है. अब नाथन की प्रेमिका और उसके घर वाले लोगों को इस कैंसर के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 15:47 IST