कहते हैं शादियां ऊपर से फिक्स होकर आती है. जमीन पर सिर्फ लोग इसे नाम दे देते हैं. लेकिन कई बार ये रिश्ते गलत जुड़ जाते हैं. फिर शुरू होती है तकलीफ भरी जिंदगी. गलत शादी के कारण लोगों की जिंदगी नर्क होते देर नहीं लगती. लॉस वेगास की मॉडल (Las Vegas Model) अमांडा की शादी भी मात्र 20 साल की उम्र में हो गई थी. लेकिन इसके अगले तीन साल नर्क में बीते. अमांडा के पति को वो खूबसूरत नहीं लगती थी. अमांडा का वजन भी काफी ज्यादा था, इस वजह से उसका पति उसके साथ बाहर नहीं जाता था. आखिरकार तीन साल के बाद दोनों का तलाक हो गया.
तलाक के बाद अमांडा ने अपनी लाइफ को वापस से ट्रैक पर लाने का फैसला किया. कुछ दिनों तक दुःख मनाने के बाद अमांडा ने पर्सनल ट्रेनर किया और अपना काफी वजन घटा लिया. इस मेजर वेट लॉस के बाद अमांडा ने अपने चेहेर की खूबसूरती बढ़ाने का फैसला लिया. उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई. चेहरे पर 24 लाख खर्च करने के बाद अमांडा ने मॉडलिंग शुरू की. आज अमांडा की सलाना कमाई 10 करोड़ से ज्यादा है.
सर्जरी से आया कॉन्फिडेंस
अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन में अमांडा सर्जरी का काफी योगदान मानती है. उसने बताया कि सर्जरी की वजह से उसके अंदर दुबारा से दुनिया को फेस करने का हौसला आया. अमांडा ने ना सिर्फ चेहरे की सर्जरी करवाई, बल्कि होठों में फिलर्स डलवाए. इसके अलावा हिप्स की भी सर्जरी करवाई. तब अमांडा सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लड़कों का अटेंशन पाना चाहती थी. लेकिन जब उसने सर्जरी करवा ली, तब उसका कॉन्फिडेंस इतना बढ़ गया कि शुरू कर दी. इसके बाद अमांडा ने पीछे पलट कर नहीं देखा.
इंस्टाग्राम पर है लाखों फॉलोवर्स
जिस अमांडा को पति ने बदसूरत बताकर तलाक से दिया था, आज उसके इंस्टाग्राम पर 43 लाख फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा अमांडा की कमाई का मुख्य जरिया ओनलीफैन भी है. इसपर भी लोग लाखों खर्च कर अमांडा की तस्वीरें और वीडियो देखते हैं. अब अमांडा एडल्ट मूवी भी शूट करती है. लेकिन सिर्फ अपने प्रेमी 30 साल के जॉन हिल के साथ. हर तरफ से जोड़ा जाए तो अमांडा की कुल कमाई अब साल में 10 करोड़ के ऊपर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram model, Khabre jara hatke, Married woman, Successful businesswoman
FIRST PUBLISHED : July 17, 2021, 06:44 IST