शख्स ट्रक के बाहर खड़े-खड़े ही उसे पार्किंग में लगा रहा है. (Credit- Twitter/@unbothered___81)
Excellent Driving Skill Video: सोशल मीडिया पर आपको कुछ न कुछ अलग देखने को मिल ही जाता है. कई बार तो आपको वीडियो में ऐसी चीज़ें भी दिख जाती हैं, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रक के बाहर खड़े-खड़े ही उसे पार्किंग में लगा रहा है. वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
हर बार जब आप एक कार या एक बड़ा वाहन पार्क करते हैं, तो आप बहुत ध्यान से ये काम करते हैं. पब्लिक पार्किंग में ये काम करते समय थोड़ा ज्यादा ही ध्यान रखने की ज़रूरत होती है. वायरल हो रहे वीडियो (Man Driving 18 Wheeler Trailer Truck into Parking) में एक ट्रक ड्राइवर का अद्भुत टैलेंट देखने को मिल रहा है. वो बड़ी सी ट्रक के बाहर खड़ा होकर ही उसे पार्किंग में लगा रहा है. वीडियो देखकर लोग दंग हो रहे हैं.
बिना ट्रक में बैठे ही पार्क किया वाहन
वायरल हो रहे वीडियो में ड्राइवर को ट्रक के बाहर खड़ा देखा जा सकता है. हालांकि ट्रक स्टार्ट है और वो खुद बाहर खड़े होकर ही स्टीयरिंग और उसके डायरेक्शन को देखकर उसे पार्किंग में लगाने की कोशिश में है. दिलचस्प बात ये है कि वो पार्किंग का सही काम करते हुए स्टीयरिंग व्हील को नियंत्रित कर रहा है. वीडियो के बीच में भी शख्स ट्रक के दरवाजे के नीचे झुक जाता है और फिर उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है. लोग उसकी प्रतिभा देखकर चकित हो रहे हैं.
That man parallel parked a semi truck, without even being inside. The hype men crazy pic.twitter.com/wsUo5or3Tg
— Black (@unbothered___81) November 22, 2022
लाखों लोगों को पसंद आया वीडियो
इस अनोखे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @unbothered___81 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है- इस शख्स ने एक सेमी ट्रक को बिना अंदर बैठे हुए ही पार्क कर दिया. लोग इस पर क्रेज़ी हो रहे हैं. वीडियो को 4.7 मिलियन यानि 47 लाख लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस कमेंट करते हुए इस शख्स के टैलेंट पर चकित हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media