क्रूर तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपने देश की कई बातें दुनिया के सामने नहीं आने देता. इस देश के बारे में जानकारी निकाल पाना काफी मुश्किल (Secrets Of North Korea) है.इसकी वजह है देश की मीडिया पर लगी रोक. इस देश की खबरें काफी फ़िल्टर होकर लोगों के सामने आती है. लेकिन लाख कोशिशें करने के बाद भी आए दिन इस देश की कोई ना कोई जानकारी लीक हो ही जाती है. हाल ही इस देश के एक अस्पताल की खूब चर्चा हो रही है. इस अस्पताल के बारे में गूगल मैप्स ने खुलासा कर दिया है.
एक शख्स जो यूं ही नॉर्थ कोरिया को गूगल मैप पर स्कैन कर रहा था, इस अस्पताल का नाम पड़ ठिठक पड़ा. इस अस्पताल का नाम अंग्रेजी में लिखा था PeePee हॉस्पिटल (PeePee Hospital). यानी ऐसा अस्पताल जहां मर्दों के प्राइवेट पार्ट की सर्जरी की जाती है. इस अस्पताल का नाम देखते ही शख्स ने इसका स्क्रीनशॉट लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. लोग अब इस अस्पताल का नाम देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
इस पोस्ट को करने वाले शख्स ने लिखा कि वो नॉर्थ कोरिया के ऊपर गूगल मैप्स के जरिये ब्राउज कर रहा था तभी उसकी नजर इस अस्पताल पर पड़ी. इसका नाम बिग पेनिस अस्पताल लिखा है. ये देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा है कि हो सकता है कि ये मात्र ट्रांसलेशन की गलती हो. हालांकि, कई लोगों ने लिखा कि ये सच में प्राइवेट पार्ट बड़ा करने का अस्पताल है.
कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर नॉर्थ कोरिया के कई जगहों के बारे में लिखा. लोगों ने बताया कि इस देश की कई जगहों का नाम गूगल मैप्स पर अजीबोगरीब दिखाई देता है. कुछ का नाम रॉकेट बर्गर, न्यूक्लियर चिकन आदि शो करता है. अब इन जगहों की असलियत क्या है, ये तो नहीं पता लेकिन गूगल मैप्स पर इनके नाम ने इसे वायरल कर दिया है. अब इनकी काफी चर्चा हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Kim Jong Un, North Korea, Photo Viral, Shocking news, Weird news
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम
PHOTOS: गर्मी में सर्दी का एहसास, लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी से 0 डिग्री पहुंचा पारा
Cannes 2022 से सामने आया नरगिस फाखरी का गॉर्जियस लुक, रेड कार्पेट पर 'डिज्नी की राजकुमारी' की तरह बिखेरा जलवा