होम /न्यूज /अजब गजब /बर्फ की तरह जम गया आदमी ! ट्रेन पैसेंजर के इस ट्वीट से मचा हड़कंप, लेकिन हकीकत हैरान करने वाली

बर्फ की तरह जम गया आदमी ! ट्रेन पैसेंजर के इस ट्वीट से मचा हड़कंप, लेकिन हकीकत हैरान करने वाली


यही मूर्ति देखकर एम्‍मा ने किया था ट्ववीट. (Photo-Twitter)

यही मूर्ति देखकर एम्‍मा ने किया था ट्ववीट. (Photo-Twitter)

Tweet Railway: कुछ अजीब दिखते ही अगर आपको भी तुरंत ट्वीट करने की आदत है, तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ि‍ए.. एक मह‍िला को ...अधिक पढ़ें

आजकल हम काफी सतर्क हो गए हैं. चाहे यात्रा करने का समय हो या फ‍िर किसी मार्केट में. जब भी हम कोई अजीब चीज देखते हैं तो कोशिश करते हैं कि पुलिस या प्रशासन तक इसकी सूचना पहुंचा दी जाए. लंदन में भी एक महिला ने ऐसा ही किया. दरअसल, जब यह मह‍िला ट्रेन में सफर कर रही थी तो उन्‍हें बाहर एक शख्‍स को देखा. उन्‍हें लगा कि वह बर्फ में ढंका हुआ है और उसकी तबीयत बेहद खराब है. मह‍िला ने तुरंत रेलवे स्‍टेशन को फोन किया पर हकीकत जानकर वह हैरान रह गईं.

महिला का नाम एम्मा ओबैंक है. वह टीवी और फ‍िल्‍मों में काम करती हैं. बीते दिनों एम्‍मा ट्रेन से गुजर रही थीं तभी उन्‍होंने इस शख्‍स को देखा. ऐसा लग रहा था जैसे वह तड़प रहा हो. ओबैंक ने यह बात रेल यात्रियों को बताया तो हड़कंप मच गया. सब परेशान हो गए. एम्‍मा ने तुरंत रेलवे प्रशासन को ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, सरे में वोकिंग रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक ट्रेन से जा रही हूं. प्लेटफार्म 1 पर एक बेंच पर एक आदमी बहुत अस्वस्थ है. उसकी तबीयत बेहद खराब लग रही. ऐसा लग रहा कि वह बर्फ में ढका हुआ है. कृपया उसकी मदद करें. देखते ही देखते एम्‍मा का यह ट्वीट वायरल हो गया.

ऐसी प्रत‍िक्रिया की उम्‍मीद नहीं थी
जैसा अपने यहां होता है, रेलवे ने तुरंत जवाब दिया. पूछा-आप कहां हैं और किस जगह आपको वह शख्‍स दिखा. एम्‍मा ने बताया कि वह शख्‍स एक छतरी के नीचे बैठा हुआ है. पर एम्‍मा को जो प्रतिक्रिया मिला, उसकी उन्‍होंने कभी उम्‍मीद नहीं की थी. वेस्‍टर्न रेलवे ने कहा, एम्‍मा आप परेशान न हों. वह कोई आदमी नहीं, एक मूर्ति है, जो सजीव लगती है. आप बिल्‍कुल परेशान न हों. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्‍पर है. हमें खुशी है कि हमारे ग्राहक एक-दूसरे का ख्याल रखने के लिए इतने तत्‍पर हैं.

‘हे भगवान का शुक्र है…
एम्मा ने उत्तर दिया: ‘हे भगवान का शुक्र है! यह बर्फ से ढका हुआ था तो मुझे लगा कि कोई जम कर मर गया है! ट्विटर पर पहले तो एम्‍मा के समर्थन में तमाम लोग आ गए. उन्‍होंने कहा, कम से कम ओबैंक ने बताया तो सही. एक यूजर ने लिखा, मैनें आज जो देखा वह सबसे मजेदार चीज है. खैर आप बेहद शानदार हैं. यह घटना मार्च 2018 में हुई थी, लेकिन एम्मा द्वारा घटना की सालगिरह पर इसे दोबारा पोस्ट करने के बाद भी ट्वीट फ‍िर वायरल हो रहा है. इस सप्ताह की शुरुआत में, एम्मा ने ट्वीट किया, पांच साल पुराने वह पागल पल. ऐसी घटनाएं कभी पुरानी नहीं होतीं. तमाम लोगों ने कहा, आपकी गलती नहीं है., दरअसल यह मूर्ति हूबहू एक इंसान की तरह नजर आती है.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें