सौ.ट्विटर/@SushantPeter302: सरकारी नौकरी वाली दुल्हन को दहेज देने को तैयार दिखा लड़का, हाथ में पोस्टर लेकर बताई डिमांड
सोशल मीडिया के चलन ने लोगों को पॉपुलर होने के न जाने कितने ही आइडिया आज मुफ्त में बांट दिए हैं. जिसका नतीजा है कि लोगों के भीतर का ऐसा ऐसा हुनर बाहर आने लगता है जो कोई सोच भी नहीं सकता. हालांकि यह बात अलग है कि लोगों की यह अतरंगी और अनूठी कारस्तानियां हमें और आप को बैठे बिठाए हंसने का मौका दे देती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो शादी के उन विज्ञापनों की याद दिला देगा, जो पहले अखबार में पढ़ा करते थे. लेकिन यह शख्स अखबार से दो कदम आगे निकला और पोस्टर लेकर बीच बाजार में दुल्हनिया खोजने निकल पड़ा.
ट्विटर के @SushantPeter302 पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक लड़का हाथों में शादी के विज्ञापन का पोस्टर लेकर बीच बाज़ार में खड़ा है. पोस्टर पर लिखा है- ‘शादी के लिये सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिये, दहेज़ मैं दे दूंगा’. ऐसा लिखा देख वहां मौजूद लोगों की हँसी छूट पड़ी. लड़का छिंदवाड़ा का बताया जा रहा है.
हाथ में पोस्टर लेकर सरकारी जॉब वाली ढूंढ रहा है दुल्हन
सोशल मीडिया पर उस लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हाथ में बड़ा सा पोस्टर लेकर बीच बाजार में खड़ा है. पोस्टर के जरिये वो अपने लिए सरकारी नौकरी वाली दुल्हन खोज रहा है. जिसके लिए अपनी ओर से दहेज देने को भी वह तैयार है. उसका ये अंदाज और डिमांड देखकर लोगों को खूब हंसी आई. मगर वो टस से मस नहीं हुआ और बीच सड़क पोस्टर तानकर खड़ा रहा. इस उम्मीद में कि क्या पता किसी सरकारी नौकरी वाली लड़की की नजर उस पर पड़े और वह उसके शादी के इस ऑफर को एक्सेप्ट कर ले.
*शादी के लिये सरकारी नौकरी वाली लड़की चाहिये,दहेज़ मैं दे दूंगा*
*छिंदवाड़ा का एक युवक एक पोस्टर ले कर खड़ा हुआ मात्र 26 सेकंड का विडिओ जबरदस्त वायरल हो गया ।@BIbhopal #mens pic.twitter.com/LAyfyQ8xDy
— Sushant Peter (@SushantPeter302) January 25, 2023
सरकारी नौकरी वाली लड़की को दहेज देने की बात कर जीता दिल
पोस्टर थामकर दुल्हन खोजने निकले शख्स का वीडियो देखकर लोगों को हँसी जरूर आई, लेकिन बहुत से लोगों को उसका यह कदम और पहल सराहनीय लगी. जो बराबरी का दर्जा देने की बात कर रहा है. जी हा, अगर नौकरी वाले लड़के के लिए लड़की वाले भारी भरकम दहेज देते हैं, तो जब लड़की की नौकरी सरकारी हो तो क्यों ना उसे भी मिले दहेज. या कम से कम उस लड़की की शादी बिना दहेज दिए तो होनी ही चाहिए. ‘एक यूज़र ने लिखा- बन्दे ने कानून और समाज का काला कलूटा गन्दा धंधा सबके सामने लाकर सही किया, ये बहादुरी वाला काम है, सोच बदलो देश बदलेगा’.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG Video, Viral Video on Social Media