एक शख्स बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर बिना किसी सेफ्टी गियर के उछल रहा था. (वीडियो ग्रैब)
VIRAL NEWS: इस दुनिया में सनकी और लापरवाह लोगों की कोई कमी नहीं है. बिना कुछ सोचे समझे ऐसे लोग अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं. न तो उन्हें खुद अपनी जान की परवाह होती है और न ही किसी और की कोई फिक्र. सोशल मीडिया पर ऐसे ढेरों वीडियो है जिसे देख कर आप हैरान और परेशान हो जाएंगे. आज हम जिस वीडियो की बात करने जा रहे हैं वो बेहद डरावाना है. दरअसल एक शख्स बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर बिना किसी सेफ्टी गियर के उछल रहा था.
एमी पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक एरिक लजंग ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक ऊंची इमारत की छत से कूदते हुए एक शख्स का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक गुमनाम व्यक्ति बिना किसी सुरक्षा गियर के छत पर कूदता हुआ दिखाई दे रहा है. ये शख्स 115 साल पुरानी 90 वेस्ट सेंट इमारत में एक खिड़की के चबूतरे पर खड़ा दिखाई देता है.
View this post on Instagram
क्या है इस वीडियो में?
वायरल हो रहे वीडियो में आप सबसे पहले उस शख्स को कॉल करते हुए देख सकते हैं. फिर वो उछलने लगता है. एक खिड़की से दूसरी खिड़की…फिर तीसरी. घटना के बारे में लजंग ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि वो क्या कर रहा था. जब हमने पहली बार उसे देखा तो वह पहले से इधर-उधर कूद रहा था. ऐसा लगता है कि उसने एक कॉल किया और लगभग एक मिनट के लिए चारों ओर देखा, फिर वापस उस दिशा में वापस आ गया जब हमने उसे पहली बार देखा और फिर एक खिड़की में चढ़ गया. उसने कपड़े के जूते पहने हुए थे। हम सब ऐसे ही देख रहे थे,’
क्या कह रहे हैं लोग?
इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘हमें जवाब चाहिए!!!!!!! उसका उद्देश्य क्या था? एक और यूज़र ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि वह ठीक है! आप मुझे यह नहीं बता सकते कि आदमी ने ऐसा क्यों किया.’
.