ब्रिटेन में एक शख्स को गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करने का ऐसा चस्का चढ़ा कि उसने अपनी पांच साल की बेटी को अकेला घर पर छोड़ दिया और वह भी एलेक्सा के सहारे. (तस्वीर सांकेतिक, कैनवा )
बच्चे मां-बाप के लिए जान से प्यार होते हैं. पेरेंट्स उनके लिए क्या नहीं करते. परवरिश में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ते. बच्चा थोड़ा सा रो दे तो पेरेंट्स सारा काम छोड़कर उसे चुप कराने में लग जाते हैं. पर जरा सोचकर देखिए अगर कोई शख्स अपने मजे के लिए दुधमुंहे बच्चे को घर पे अकेला छोड़कर चला जाए, वो भी एक मशीन के भरोसे… सुनकर ही दिल बैठ जाता है. पर एक शख्स ने ऐसा किया. उसने अपने बच्चे को एलेक्सा के सहारे छोड़ दिया क्योंकि उसे गर्लफ्रेंड के साथ पब में पार्टी करनी थी.
मामला ब्रिटेन के लैंड्रिंडोड वेल्स (llandrindod wells)का है. रात करीब दो बजे यहां एक घर में बच्ची के जोर-जोर से रोने की आवाज आई. पड़ोसियों को लगा शायद बच्ची को भूख लगी होगी, इसलिए रो रही. लेकिन काफी देर बाद भी जब बच्ची चुप नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस आई तो देखकर हैरान रह गई. बच्ची घर में अकेली थी और कोई नहीं था.
एलेक्सा के सहारे छोड़ा
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 साल के उसके पिता ने बताया कि रात आठ बजे वह पब चला गया था. उसे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करनी थी. उसने कहा कि बच्ची को अकेला नहीं बल्कि एलेक्सा के सहारे छोड़ा हुआ था. बच्ची के बिस्तर पर एलेक्सा को भी रखा हुआ था. और इसी के जरिये वो अपने फोन में बच्ची की हरकतों को देख पा रहा था. उसने पुलिस को कहा कि उसने जानबूझकर ही बच्ची को घर पे अकेला रखा था.
कई पबों में पार्टी की
पुलिस ने कोर्ट में बताया तो जज भी सुनकर दंग रह गए. रातभर यह शख्स बच्ची को घर पर अकेला छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करता रहा. दोनों कई पबों में गए. शराब पी. आपस में लड़ाई भी की. उसे यहां तक याद नहीं था कि वह घर कैसे पहुंचा. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर स्टीफन डेविस ने कोर्ट को बताया कि छोटी बच्ची आधा वक्त पिता और आधा वक्त मां के साथ रहती थी. दोनों के बीच कोर्ट में सेपरेशन का मामला चल रहा है. जज के सामने जब यह कहानी बयां की गई तो वे टुकुर टुकुर देखते रह गए.
12 महीने कैद की मिली
बाद में जज ने शख्स से फिलहाल बेटी की कस्टडी छीन ली और उसे उसकी मां को सौंप दिया. अदालत ने यहां तक कहा कि इस शख्स ने माता-पिता से जो अपेक्षा की जाती है, उस स्तर को नीचे गिरा दिया है. इस शख्स को जानबूझकर गला घोंटने का प्रयास करने और बच्चे की उपेक्षा के लिए दोषी ठहराया गया. उसे 12 महीने की सजा दी गई. इतना ही नहीं, जुर्माना भी लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण