दुनिया में कई तरह की महंगी डिशेज (Expensive Dishes In World) बनाई जाती है. इन डिशेस का टेस्ट कैसा होता है ये तो भगवन जाने, लेकिन इनकी कीमत जानने के बाद इन्हें खाना सपने जैसा लगता है. हाल ही में ब्रिटेन से एक शॉकिंग खबर सामने आई. यहां एक ब्रिटिश बेकरी चेन में जाकर अपने लिए सिंगल रोल खरीदना शख्स को महंगा पड़ गया. शख्स ने आनन-फानन में भूख लगने पर एक काठी रोल ऑर्डर किया. जब उसने रोल खत्म किया और उसका बिल भरने गया, तो रेस्त्रां ने उसके कार्ड से तीन लाख रुपए काट (Roll Worth 3 Lakh Rupees) लिए.
ये कारनामा हुआ ब्रिटेन की मशहूर बेकरी चेन ग्रेग्स (Greggs) में. ग्रेग्स के उस कर्मचारी ने ही इसका खुलासा कर दिया, जिसने ये बिल काटा. उसने अपने टिकटोक अकाउंट पर इस मामले से जुड़ा वीडियो अपलोड किया था. वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया, जिसके बाद तुरंत कर्मचारी ने ये वीडियो हटा दिया. वीडियो पोस्ट करने वाली कर्मचारी की पहचान जैस्मिन ओलिविया के तौर पर हुई है. जैस्मिन ने बताया कि कैसे उससे इतनी बड़ी गलती हो गई और उसने अपने कस्टमर के 360 रुपए के रोल के बदले तीन लाख रुपए काट लिए.
जानकारी के मुताबिक़, शख्स ने ग्रेग्स में जाकर 360 रुपए का स्टीक बेक सॉसेज रोल खरीदा. भूखे होने की वजह से उसने तुरंत रोल खोला और फट से खा लिया. पेमेंट के लिए उसने स्टोर पर अपना कार्ड दिया, जहां ओलिविया ने उसने कार्ड से तीन लाख रुपए का पेमेंट कर लिया. ओलिविया ने इसकी जानकारी वीडियो के जरिये अपने टिकटोक पर दी, जहां से इसे लाखों लोगों ने देख लिया. मामला वायरल होने के बाद ओलिविया ने इसे तुरंत अकाउंट से हटा लिया.
ओलिविया को अब डर है कि कहीं इस वजह से उसकी नौकरी ना चली जाए. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया. कई ने लिखा कि यही एक कारण है कि वो अपने कार्ड में ज्यादा पैसे नहीं रखते. वहीं एक ने ताना मारते हुए पूछा कि इतना महंगा रोल खाकर शख्स को कैसा लग रहा है. फिलहाल रेस्तराँ की तरफ से मामले को लेकर कोई भी सफाई नहीं दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Britain, Food business, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news