बोरे की ड्रेस पहन किया दुकान का प्रमोशन (इमेज- इंस्टाग्राम)
आज के समय में हर इंसान फैशन कॉन्शियस हो गया है. क्या इन है और क्या आउट, इसका खूब ध्यान रखा जाता है. लोग फैशन स्टेटमेंट के साथ खुद को अपडेट रखते हैं. पहले जहां सलवार सूट का कोई नया पैटर्न वायरल होता था, या फिर साड़ी का कोई नया प्रिंट, लेकिन अब तो फैशन का स्टेटमेंट बिलकुल बदल गया है. कब क्या चलन में आ जाए, कोई कह नहीं सकता.
जैसा कि मीडिया में देखने के बाद आप भी समझ ही गए होंगे कि ये फैशन ट्रेंड्स सेलेब्स स्टार्ट करते हैं. कोई सेलिब्रिटी जो पहनते हैं, वही लोगों की पसंद बन जाता है. लेकिन इन दिनों उर्फी जावेद या रणवीर सिंह जैसे सेलेब्स जैसे कपड़े पहनकर मीडिया के सामने आते हैं, आम इंसान का वैसे कपड़े पहन पाना पॉसिबल नहीं है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इन उटपटांग कपड़ों को महंगे डिजाइनर बनाते हैं. लेकिन अब अगर आपको ऐसे कपड़े चाहिए तो एक ऐसी दुकान ने अपना प्रमोशन कर लोगों को इसकी जानकारी दी.
बनाया बोरे का ड्रेस
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर SHREE RAM VASTRA BHANDAR NX ने अपने नए कलेक्शन का एक वीडियो पोस्ट किया. ये दुकान अहमदाबाद का बताया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में दुकान का एड्रेस भी डाला गया है. इस वीडियो में एक शख्स को बोरे से बनी ड्रेस पहने देखा अजा सकता है. शख्स ने बोरे का शर्ट और पैंट पहना. इस ड्रेस को उसने एक्सेसरीज के साथ और शूज के साथ पेयर किया. इसका वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
लोगों ने किये मजेदार कमेंट्स
इस पोस्ट को अभी तक तेरह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने शख्स की ड्रेसिंग स्टाइल देख इसपर कई मजेदार कमेंट्स किये. एक शख्स ने इसकी ड्रेसिंग स्टाइल देख इसे उर्फी जावेद का भाई बताया. उसने तो इसका नाम भी बर्फी जावेद रख दिया. वहीं एक ने इसे कचरे वाला बाबू लिखा. लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहा. कोई सोच भी नहीं सकता था कि रियल लाइफ में ऐसी ड्रेस बनाकर दुकान में कोई सेल करेगा. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news