वैक्सीन लगवाते वक्त शख्स ने बनाए अजीबो गरीब चेहरे, लोगों को आई बचपन की याद...देखें VIDEO

फोटो साभारः सोशल मीडिया वीडियो ग्रैब
Social Media viral Video: इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या हमारे वैक्सीनेशन सेंटर इसके लिए तैयार हैं?'
- News18Hindi
- Last Updated: January 13, 2021, 9:55 PM IST
नई दिल्ली. क्या आपने कभी इंजेक्शन लगवाया है? सोचना क्या है इंसान के जीवन में बचपन से लेकर बड़े होने तक कई बार ऐसे मौके आते हैं जब उसे इंजेक्शन लगवाना ही पड़ता है. अब तो हर किसी को इंजेक्शन यानि की वैक्सीन (Corona vaccine) लेनी पड़ेगी क्योंकि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को हराना जो जरूरी है. लेकिन इन दिनों इंजेक्शन लगवाते वक्त एक शख्स के फेस एक्सप्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या हमारे वैक्सीनेशन सेंटर इसके लिए तैयार हैं?' अब ये वीडियो कहां का है और कब का है इसकी जानकारी तो हमारे पास नहीं है फिलहाल आप इस वीडियो को देखिए और क्या याद आया ये सोचिए...
ये जनाब तो हंस-हंसकर पागल हो गए हैं. यूजर्स ने ये भी लिखा कि वो भी ऐसे ही करते हैं. वैसे आप इंजेक्शन लगते वक्त कैसे रोते थे?
इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या हमारे वैक्सीनेशन सेंटर इसके लिए तैयार हैं?' अब ये वीडियो कहां का है और कब का है इसकी जानकारी तो हमारे पास नहीं है फिलहाल आप इस वीडियो को देखिए और क्या याद आया ये सोचिए...
क्या हुआ वीडियो देखकर हंसी नहीं थमी ना और अपना बचपन भी याद आ गया. कैसे इंजेक्शन का नाम सुनते ही तबीयत ठीक हो जाती थी. जैसे आपको याद आया न इतना कुछ वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स को याद आ रहा है.वीडियो को देखकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं तो चलिए देखते हैं किसने क्या कुछ कहा.Are our vaccination centres prepared for this? pic.twitter.com/208edXmKfZ
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 13, 2021
इन्होंने तो एक और वीडियो शेयर कर दिया.This is the only method then.
cc @MehulThakkar_ https://t.co/kJ0dOjLLDE— שריקנט ראמקרישנאן (@rsrikanth05) January 13, 2021
इन्होंने बता दिया कि ये खुद भी ऐसे ही हैं.That’s me ♀️
— Gutta Jwala (@Guttajwala) January 13, 2021
hass hass ke pagal ho gaya!
— Prasad (@BindassPrasad) January 13, 2021
ये जनाब तो हंस-हंसकर पागल हो गए हैं. यूजर्स ने ये भी लिखा कि वो भी ऐसे ही करते हैं. वैसे आप इंजेक्शन लगते वक्त कैसे रोते थे?