होम /न्यूज /अजब गजब /गजब! जितनी फ‍िल्‍में देखीं सबके नाम लिख डाले, एक शख्‍स ने शेयर की दादाजी की डायरी, इंटरनेट यूजर्स अचंभ‍ित

गजब! जितनी फ‍िल्‍में देखीं सबके नाम लिख डाले, एक शख्‍स ने शेयर की दादाजी की डायरी, इंटरनेट यूजर्स अचंभ‍ित

ट्विटर पर एक यूजर ने अपने दादाजी की डायरी शेयर की (Photo-twittter-@iamakshy_06)

ट्विटर पर एक यूजर ने अपने दादाजी की डायरी शेयर की (Photo-twittter-@iamakshy_06)

Grandfather ki ajab dairy : ट्विटर पर एक यूजर ने अपने दादाजी (Grandfather ) की डायरी शेयर की है. उन्‍होंने जितनी फ‍िल्‍ ...अधिक पढ़ें

हम सब फ‍िल्‍में देखते हैं पर कितनों के नाम हमें याद हैं. शायद कुछ के याद होंगे. पर अगर हम कहें कि एक शख्‍स को हर एक फ‍िल्‍म के बारे में जानकारी है. तो आप चौंक जाएंगे. पर यह सच है. एक शख्‍स ने हाल ही में ट्विटर पर अपने दादाजी की डायरी शेयर की. उसमें उन्‍होंने हर फ‍िल्‍म का रिकॉर्ड रखा है. कब कौन सी फ‍िल्‍म कहां देखी, हर चीज बकायदा करीने से लिखी हुई है. इसे देखकर आप ट्रैक कर सकते हैं कि कौन सी फ‍िल्‍म कम आई थी और कहां पर लगी हुई थी.

ट्विटर पर यूजर @iamakshi_06 ने डायरी शेयर करते हुए लिखा, बहुत समय पहले, मेरे दादाजी ने अपना खुद का लेटरबॉक्स बनाया था. इसमें वे उन फ‍िल्‍मों का रिकॉर्ड रखते थे जो उन्‍होंने देखी थीं. मैं इस बात से हैरान हूं कि उन्होंने हिचकॉक और जेम्स बॉन्ड की फिल्में सिनेमाघरों में देखीं. यह एक जुनून है. जाहिर है, अंबे वा (1966) कम सितंबर (1961) से प्रेरित थी और मेरे दादाजी ने दोनों फिल्में सिनेमाघरों में देखी थीं. बाद में उन्‍होंने बताया कि दादाजी ने 1958 से 1974 तक फिल्मों पर नजर रखी और अंत‍िम पेज तक 40 फ‍िल्‍में लिखी हुई थीं.

3.35 लाख से अधिक बार देखा गया
ट्विटर यूजर ने शनिवार शाम पोस्ट शेयर किया था तब से अब तक इसे 3.35 लाख से अधिक बार देखा गया और हजारों लाइक्स मिले. नेटिज़न्स इसे देखकर अचंभित रह गए. कुछ लोगों ने इसे कीमती रिकॉर्ड तो कुछ ने इसे खजाना बताया. आप देख सकते हैं कि इसमें यहां तक‍ लिखा है कि कौन सी डेट को कौन सी फ‍िल्‍म कहां लगी. वह अंग्रेजी थी या तेलगु. क्‍या टाइमिंग थी और इसमें कौन कौन मुख्‍य भूमिका में थे.

लोगों ने बताया संग्रहालय
सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट दिए. एक ने लिखा, ओह माइ गॉड, यह सुनहरा है. हाथ से लिखी चीजों में हमेशा कुछ न कुछ बहुत खूबसूरत होता है…एक अन्य ने कहा, एक महीने में उन्होंने जितनी फिल्में देखीं, उससे बेहद प्रभावित हूं. तीसरे ने लिखा, यह काफी उपयोगी है. एक संग्रहालय की तरह. अन्‍य यूजर ने कहा, यह वास्‍तव में एक रत्‍न की तरह है. काश मैंने उन फिल्मों पर कुछ इस तरह लिखा होता, जिन्हें मैंने सिनेमाघरों में अकेले देखा है.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें